राष्ट्रभाषा हिन्दी संगोष्ठी(विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान)में विंध्य के तीन शिक्षाविद/समाजसेवी/साहित्यकार हुए सम्मानित

दिल्ली :- पण्डित दीन दयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ वृंदावन मथुरा द्वारा राष्ट्र भाषा संगोष्ठी सह सारस्वत सम्मान समारोह दिनांक 27/07/2025 को होटल रेडिसन
पश्चिमी विहार दिल्ली में मुख्यअतिथि पद्मश्री डॉ. अरविन्द कुमार पूर्व कुलपति रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के दिव्य सानिध्य में आयोजित किया गया। हिन्दी भाषा के व्यापकता को मानवीय जीवन दर्शन से जोड़ते हुए डॉ. रितु दुबे तिवारी वृन्दावन ने अपने बीज वक्तव्य के माध्यम से नव ऊर्जा का संचार कर हिन्दी की नि:स्वार्थ सेवा करने का अनुशासन प्रदान किया। भारत देश के कोने कोने से आए प्रतिभाओं का दायित्व इस सम्मान के बाद और अधिक बढ़ जाता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. स्वर्णलता पांचाल नई दिल्ली ,श्री कुलवंत सिंह सलूजा छत्तीसगढ़, डॉ कांति कुटे छत्तीसगढ़, डॉ हरि भाई आर्यन राष्ट्रीय योग गुरु ने हिन्दी और हिन्दी पीठ के मंच से अपने उद्वोधन से आत्मिक आनंद प्रदान किए।
हिन्दी विद्यापीठ के यशस्वी रजिस्ट्रार डॉ.एस प्रकाश सर द्वारा मुझे भी आमंत्रित किए।
हिंदी के गरिमामय मंच व भव्य समारोह में श्री अशोक कुमार त्रिपाठी माधव बुढार जिला शहडोल मध्यप्रदेश, श्री अमित कुमार द्विवेदी बाण प्रयाग भंवरसेन सीधी मध्यप्रदेश, श्री आनन्द कुमार द्विवेदी अमरपाटन जिला मैहर मध्यप्रदेश को शिक्षा एवं समाज सेवा में विगत 20 वर्षों से उत्कृष्ट योगदान प्रदान किया है जिस कारण उन्हें विद्या वाचस्पति सारस्वत(पी एच डी ) सम्मान, मेडल,भारतीय वस्त्र परिधान शाल से सम्मानित किया गया।
इस समारोह में श्री आनंद कुमार द्विवेदी की धर्मपत्नी श्रीमती स्वाती द्विवेदी जी प्राचार्य तक्षशिला एकेडमी हायर सेकेड्री विद्यालय अमरपाटन जिला मैहर हिन्दी भाषा संगोष्ठी में शामिल होकर राष्ट्र और राष्ट्रभाषा को गौरवान्वित किया।