छतौद के कई घरों में हो रही है गंदे जल की आपूर्तिअनेक जगहों पर पाइप टूट-फुट गई है जहाँ से हजारों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रही हैसीसी सड़क के ऊपर बिछाया है पाइप जिससे कई वाहन चालक हो गए है दुर्घटनाग्रस्तग्रामीणों के निवेदन का पंचायत के जनप्रतिनिधियों पर कोई असर नही


तिल्दा, 28 जुलाई। एक ओर शासन प्रशासन जल बचाव अभियान चला रहे है, वहीं दूसरी ओर ग्राम छतौद में जनप्रतिनिधयों की घोर लापरवाही एवं उदासीनता ने जल बचाव अभियान को ठेंगा दिखा रहे है जिसके चलते प्रतिदिन हजारो लीटर स्वस्छ पानी विगत लगभग 6 माह से व्यर्थ बह रही है जिससे रोड कीचड़ युक्त हो गया है जिसके कारण लोगो को चलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर जिला के तिल्दा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत छतौद में घर-घर स्वस्छ पेयजल पहुंचाने हेतु गाँव में पाइप बिछाया गया है और पानी टंकी के माघ्यम से जल की आपूर्ति की जाती है।
गाँव मे गांघी चौक के पास एक गली में सीसी रोड के ऊपर जल आपूति हेतु पाइप बिछाया गया है वह पाइप फट गया है, जहाँ से विगत 6 महीने से निरन्तर पानी बहते रहता है। जिसके कारण उक्त गली हमेशा कीचड़ युक्त रहता है और लोगो को चलेने बहुत ही दिक्कत होती है। वही सीसी रोड के ऊपर पाइप बिछाया गया है जिससे कई बार दोपहिया वाहन चालक भी गिरकर चोटिल हो चुके है।
ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग सहित अन्य गलियो में जहाँ पाइप अंदर है वहां भी लगभग 5-6 जगहों पर फट गया है वहां से भी पानी बहते रहता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अंदर से पाइप फ़टे है वहां से गलियों में बह रही गंदा पानी व कीचड़ पाइप में चले जाते है जिसके कारण कई घरों में नल से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। जिससे इन घरों में गंदे जल के उपयोग से होने वाली बीमारियों के संक्रमण की संभावना प्रबल है।
फ़टे हए पाइपो के मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने कई बार अपने वार्ड के पन्चो व सरपंच से आग्रह किया लेकिन उनके कानों में जू तक नही रेंगा। यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व सरपंच स्वाति वर्मा के कार्यकाल में इस गाँव आदर्श गांव का दर्जा मिला था, वर्तमान में स्वाति वर्मा जिला पंचायत सदस्य है और जिला पंचायत में एक विभाग के सभापति भी है। अब ग्रामीणों को स्वाति वर्मा से उम्मीद है कि वे ही टूटी हुई पाइपो को सुधरवाकर सीसी सड़क के ऊपर जो पाइप बिछी है, जिससे कई बार दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है उसे अंडरग्राउंड करवाएंगे। क्योकि जब स्वाति वर्मा इस गाँव की सरपंच थी उसी समय से यह पाइप बिछी है जो सीसी रोड के ऊपर है।