पेंड्रा मार्ग पर स्थित ग्राम कारी छापर के शासकीय विद्यालय में समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा शाला प्रवेशोत्सव का गरिमामय आयोजन किया गया ग्रामीण नौनिहालों को शाला आने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्था के आमंत्रित सदस्यों रीता टहलियानी , रजनी मलघानी व मीरा , भावना तथा सिमरन तलरेजा ने शहर के समाज सेवियों यथा जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा , आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के वरिष्ठ साधक इंदर गुरबानी , बीमा अभिकर्ता रेणु मूंदड़ा , व्यवसायी

सुनील तोलानी व धन गुरु नानक दरबार के सेवादारी बबलू भैय्या द्वारा प्रदत्त रंगबिरंगी छतरियां , आकर्षक चरण पादुकाएं , कॉपियां व कृषक बंधुओं के लिए लुंगी , माताओं के लिए नई नई साड़ियां आंगन बाड़ी के बच्चो में भिन्न भिन्न खिलौने , मिष्ठान आदि का वितरण किया गया इस पावन अवसर पर अपना संदेश प्रेषित करते हुए कार्यक्रम संयोजिका रेखा आहुजा जी ने कहा कि इन शाला प्रवेशी बच्चों के चेहरों पे निखर आई मासूम मुस्कराहट मानव को प्रकृति द्वारा प्रदत्त सर्वोत्तम उपहार है और मैं इस उपहार को संजोने में मददगार शालेय स्टॉफ , शिक्षक गण संतोष कर्ष, नीतू तथा संस्था के सहयोगियों माधव मुजुमदार , राजेश खरे व सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त करती हूं।