स्कूल का नाम श्री संत कंवर राम साहेब जी के नाम करने की मांग रखी

  बिलासपुर :- शासकीय हाई स्कूल कारगिल चौक की जन भागीदारी समिति की एक आवश्यक बैठक आज डॉक्टर हेमंत कलवानी के निवास पर आयोजित की गई, जिस में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि, कारगिल चौक स्थित शासकीय हाई स्कूल जो कि सिंधी समाज द्वारा खरीदी गयी भूमि पर एवं पूर्व में सिंधी समाज द्वारा ही निर्मित था, वर्तमान में शासन द्वारा संचालित हो रहा है ,उसका नामकरण पूर्व में संत कंवर राम शाला के नाम से था ज्ञात हो भवन के पुनर्निर्माण के समय वह बोर्ड पुराना होकर गिर गया था, अतः शासन से अनुरोध करते हैं कि शाला का नाम श्री संत कंवरराम हाई स्कूल किया जाए आज समिति के पदाधिकारीयों ने नगर के लाडले विधायक श्री अमर अग्रवाल जी इस संदर्भ में निवेदन किया कि समाज हित में स्कूल का नाम श्री संत कंवरराम जी के नाम किया जाए ‌ माननीय विधायक महोदय ने आश्वासन दिया जल्द से जल्द नामकरण कराया जाएगा
विशेष रूप से डॉक्टर हेमंत कलवानी, रमेश लालवानी, सुरेश वाधवानी, शत्रुघन जैसवानी, विजय यादव, प्रकाश जज्ञासी, संजय पांडे,अतुल सिहोते, फैज खान एवं श्रीमती कंचन जैसवानी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे **