पुलिस बल पहुंचे मामले को संज्ञान में लेकर शांत करके चले गए
तिल्दा रायपुर, 3 जुलाई 2025 : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित सबसे बडे व पुराने उद्योग अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट मे यहां के ट्रेड यूनियनों जिसमे एटक यूनियन, छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान श्रमिक कल्याणकारी बहेसर, छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कर्मचारी यूनियन (इंटक) आदि तीनो के द्वारा संयुक्त रूप से बोनस नही मीलने पर यहा के मुख्य प्रशासनिक भवन (एडीएम) के मीटिंग हाल में कल से बैठक ट्रेड यूनियन व प्रबंधन के बीच बैठक चल रहा है। जिसमे प्रबंधन के तरफ से यूनियन के मांगो के अनुसार प्रबंधन की सहमति नही होने पर सभी यूनियन पदाधिकारी कल दोपहर 3 बजे से आज अभी तक 24 घंटे से एडीएम हाल मे ही जीध पर अडे हुए हैं।
गौरतलब हो कि अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ मे इस वर्ष बोनस /एग्रेसिया समझौता होने के बाद बोनस मीलना था। परंतु पीछले एक महिने से यूनियन पदाधिकारियों के द्वारा प्रबंधन व जिम्मेदार अधिकारियों के बीच अपने प्रस्ताव को रखते आरहे है। लेकिन यूनियन के पदाधिकारियों के अनुसार अभी तक इस पर प्रबंधन गंभीरता से विचार नही कर कोई भी निर्णायक पहल नही किया है। जिससे नाराज यूनियन पदाधिकारियों ने कुछ दिन पीछले ही यहां के मेन गेट पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी किये।जिस पर प्रबंधन के द्वारा कुछ दिन का समय यह कहकर मांगा गया। कि हमने उच्च अधिकारियों के बीच विषय को रख दिया है। अत हमे वहा से आदेश मीलने पर आपको अवगत करायेंगे अयसा कहां जाने की बात बताया जा रहा है ।
जाने क्या है अल्ट्राटेक बैकुंठ प्रबंधन और यूनियन के बीच मामला :
बता दे कि बीते इस साल की बोनस को लेकर प्रबंधन के द्वारा तीनो यूनियनों को लेकर बैठक कल 2 अगस्त दोपहर 3 बजे से आज 3 अगस्त को अब तक बैठक लगातार चल रही। इसके बावज़ूद दोनो के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है।
संयुक्त ट्रेड यूनियन सख्त रूख अपनाने पर कर रहे विचार :
एटक यूनियन के महासचिव छत्रधारी विश्वकर्मा ने बताया कि कल दोपहर 3 बजे से आज अपरान्ह 11 बजे तक लगातार बैठक चल रहा है। जिसमे मैनेजमेंट के द्वारा चूप्पी साधने से यूनियन के बीच वार्तालाप के दौरान दोनों पक्षों में बहुत बहस भी हुई। जिसमें मैनेजमेंट की बातों को सुनकर सभी यूनियन पदाधिकारियों द्वारा आक्रोश में आकर आगे ठोस कदम बढ़ाने का निर्णय लेने का विचार कर रहे हैं।जिसमे सभी कर्मचारियों की विचार व सहमती व्हाटसप ग्रुप के माध्यम से ली जा रही है। वही पल पल की खबर भी दी जारही है।
अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट के मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन द्वारा पुलिस प्रशासन की सहायता लेते हुए। पुलिस बल को बुलाया गया। जहां तिल्दा नेवरा पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास किया गया। लेकिन यहा कर्मचारियों के द्वारा शांतिवार्ता ही किया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस बल व यूनियन प्रतिनिधियो के बीच भी विषय को लेकर चर्चा की गई। तत्पश्चात समझाबुझाकर पुलिस चले जाने की बात यहां के एटक यूनियन के महासचिव छत्रधारी विश्वकर्मा द्वारा दिया गया।