बिलासपुर :- शिव गुलजार भवन तोरवा की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी राखी दीदी जी के नेतृत्व में ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा दीदी एवं ब्रह्माकुमारी अंजू दीदी ने महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के शिक्षकों को राखी बांधा एवं रक्षाबंधन के महत्व को बताते हुए ब्रह्माकुमारी अंजू दीदी जी ने कहा कि रक्षाबंधन में हम तिलक लगाते हैं तत्पश्चात राखी बांधते हैं एवं मुख मीठा कराते हैं इसका रहस्य यह है, तिलक को विजय की निशानी हेतु लगाया जाता है जब भी कोई कार्य करने के लिए जाते हैं

तो उसे तिलक लगाया जाता है ताकि उसे उस कार्य में सफलता मिले, राखी अथवा रक्षा सूत्र का अर्थ है पवित्रता एवं सदा उस आत्मा की सुरक्षा हो जिसे यह राखी अथवा रक्षा सूत्र बांधा जा रहा है एवं मुख मीठा का अर्थ है अपने जीवन में सदा मधुरता लाना मुख से सदा मधुर महावाक्यों का ही उच्चारण करना इन्हीं तीन स्मृतियों के साथ ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी पूर्णिमा दीदी एवं अंजू दीदी जी ने महारानी लक्ष्मी बाई के समस्त शिक्षकगण को तिलक लगाया, राखी बांधी एवं परमात्मा के घर की बनी हुई मिठाई खिलाई


ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी पूर्णिमा दीदी जी ने महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की समस्त छात्राओं को एक्टिविटी कराया एवं खेल-खेल में मनोरंजन कराते हुए मेडिटेशन कराया
कार्यक्रम की सफलता-उक्त कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मी बाई के समस्त शिक्षकगण सहित लगभग 300 छात्राएं उपस्थित रही