पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया गया, मंहत सतगुरु अनन्तपुरी गोस्वामी जी के सानिध्य में

रायपुर :- वैसे तो सावन माह में संनातन धर्म को मानने वाले लोग भगवान शिव की पूजा आराधना वह भक्ति में लीन रहते हैं देश भर में सावन माह एक त्यौहार की तरफ मनाया जाता है भगवान भोलेनाथ को बेलपान धतूरा आक का फूल अर्पण कर जल व दूध का अभिषेक किया जाता है ईसी अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी लिली चौक पुरानी बस्ती रायपुर में भी सावन माह के आखिरी सोमवार को पार्थिव शिवलिंग अभिषेक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत पार्थिव शिवलिंग के साथ में गणेश जी कार्तिकेय नंदी महाराज 108 भगवान भोलेनाथ के प्रिय गण भी बनाए गए थे , गोंदिया महाराष्ट्र से पधारे पंडित कमल शर्मा पंडित उमा कांत शर्मा ( सोनू ) रायपुर वाले के संयुक्त तत्वाधान में विधी विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई गई हवन किया गया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष रूप से सूरज सोमकुंवर ( मलंग बाबा)
नागपुर से रायपुर पधारे थे और इस विशेष पूजा अर्चना में शामिल हुए पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण एवं आम भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया इस पावन घड़ी में
मलंग बाबा ने अपनी अमृतवाणी में कहा कि आज का दिन बड़ा ही शुभ दिन है और हमारे लिए बड़ा ही भाग्यशाली है कि इस धरा पर और इस पावन मंदिर में और ऐसे महंत जनों के सानिध्य में हमें पूजा करने का अवसर मिला और हमें इनका दर्शन मिला एवं कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आज जो भी यहां पर बैठे हैं सबको इस पूजा का लाभ प्रसाद जरूर मिलेगा ,



महंत सतगुरु अनंतपुरी गोस्वामी जी ने आए हुए सभी भक्तजनों को सावन माह के आखिरी सोमवार वह आज के कार्यक्रम में आए हुए सभी भक्तजनों को बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी
भगवान भोलेनाथ आप सबके दुख दर्द हर र्ले व सबके जीवन में सुख शांति और स्मृद्वी बनी रहे
आज के इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे भक्तों ने आज के कार्यक्रम का आनंद लिया इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक , विजय दुसेजा
बिलासपुर से विशेष रूप से रायपुर पहुंचे ओर कार्यक्रम को कवर किया


आज के इस पूरे आयोजन पर सफल बनाने में श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी रायपुर के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा