भारतीय सिन्धू सभा रीवा शाखा लगातार पिछले 20 साल से समाज के मेधावी विद्यार्थीयों का सम्मान करती आ रही है, उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस साल सत्र 2024-25 में भी गरिमामयी कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थीयों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है, रीवा सिन्धु समाज के सभी सम्मानित अभिभावकों से विनम्र आग्रह है कि भारतीय सिन्धू सभा रीवा द्वारा निर्धारित योग्यता (परसेंटेज) के अंतर्गत उत्तीर्ण छात्रों की मार्कशीट (अंकसूची) संस्था द्वारा निर्धारित कलेक्शन सेंटर में जमा करायें।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
भारतीय सिन्धू सभा रीवा द्वारा निर्धारित योग्यता इस प्रकार है :-

  1. कक्षा नर्सरी से कक्षा 4 तक 90 प्रतिशत (A+) या अधिक
  2. कक्षा 5,6,7,9 एवं 11 तक 80 प्रतिशत (A+) या अधिक
  3. बोर्ड परीक्षा, कक्षा 8, 10 एवं 12 के लिये 75 प्रतिशत या अधिक
  4. कॉलेज स्तरीय उच्च शिक्षा के लिए 70 प्रतिशत या अधिक
    मार्कशीट जमा करने कि अंतिम तारीख 20 सितम्बर 2025
    🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
    ★ दादा श्री प्रहलाद सिंह जी, प्रयाग बस सर्विस, बस स्टैण्ड, रीवा – 9302810433
    ★श्री मदन चुंगवानी, सुपर सलेक्शन, रीवा 9907736200
    ★श्री श्याम वाधवानी, सोना फेशन वियर सब्जी मण्डी, रीवा 9300220101
    ★श्री प्रकाश शिवनानी C/O अशोक जनरल स्टोर नियर वैंकट टाकीज 9300607000
    ★श्री खेमचंद लालवानी C/O केसी ट्रेडर्स बेंकट रोड 9425846882
    ★श्री विनोद पुरुस्वानी, सब्जी मंडी, रीवा 9300733125
    ★श्री जयराम गंगवानी, सुरभि लेडीज जंक्शन न्यू मार्केट पीली कोठी रोड, रीवा 9301339570
    ★श्री मुकेश हीरवानी, स्मार्ट फेशन वेंकट बाजार, रीवा 9300625417
    ★श्री अमृतलाल दौलतानी, श्रद्धा टाईम एण्ड ऑप्टिकल्स सिरमौर चौराहा, रीवा 738945033
    〰️〰️〰️〰️〰️〰️
    मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 05 अक्टूबर 2025, रविवार
    〰️〰️〰️〰️〰️〰️
    ▶️अध्यक्ष-शेखर सचदेव
    झण्डा परमठ के पास, घोघर, रीवा
    मो.- 9893486111
    ▶️महासचिव मदन चुंगवानी सुपर सलेक्शन, रीवा (म.प्र.)
    मो.- 9685625394
    ▶️कोषाध्यक्ष-श्याम वाधवानी सोना फैशन वियर सब्जी मण्डी, रीवा (म.प्र.)
    मो. 9300220101
    🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
    सिन्धु समाज सोशल मीडिया रीवा