रायपुर :- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी के नेतृत्व में चेम्बर का प्रतिनिधिमंडल दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ लि. पंडरी रायपुर द्वारा आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ। इस अवसर पर देशभक्ति और एकजुटता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें व्यापारी वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री थौरानी ने कहा, ”व्यापारी समुदाय हमेशा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। यह तिरंगा यात्रा इसी भावना को दर्शाती है।”

तिरंगा यात्रा के साथ ही दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ लि. और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने महत्वपूर्ण सामाजिक पहल, बाल श्रम निषेध जागरूकता अभियान के तहत चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने पंडरी के विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता फैलाने वाले पोस्टर और स्टीकर लगाए।
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री थौरानी ने इस पहल पर जोर देते हुए कहा, ”व्यापारिक प्रतिष्ठानों में किसी भी कीमत पर बाल श्रम स्वीकार्य नहीं है। हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हम बच्चों को उनका बचपन और शिक्षा का अधिकार दिलाएं।” इस अभियान का उद्देश्य दुकानदारों और ग्राहकों को बाल श्रम के प्रति जागरूक करना और समाज को इस कुप्रथा से मुक्त करने की दिशा में कदम बढ़ाना है।
इस अवसर पर चेम्बी प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया, सलाहकार-सरल मोदी, विनोद तलरेजा, कार्यकारी अध्यक्ष- राधाकिशन सुन्दरानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, कार्यकारी महामंत्री-कपिल दोशी, विकास आहूजा, उपाध्यक्ष-लोकेश चंद्रकांत जैन, नीलेश मंधड़ा, दिलीप इसरानी, अमरदास खट्टर, हरीराम तलरेजा, मंत्री- राहूल खुबचंदानी, आलोक शर्मा, आकाश डुडानी,आशीष वासवानी, सांस्कृतिक प्रभारी-अनिल जोतसिंघानी, एवं दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ लि. पंडरी से मंत्री-नंदलाल बलवानी, मनीष दरीरा, सोनु साधवानी, कोषाध्यक्ष-कवि मुकीम एवं मोनु वासवानी, अमित गजवानी, शीतल राजदानी, रमेश वरदयानी, विक्की डेंगवानी, रवि इसवानी, जीतू मलघानी, तरूण बजाज सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे।
अजय भसीन
प्रदेश महामंत्री
मो.96301-63987