महिला मंडल समिति द्वारा हरछट व्रत का पर्व मनाया गया

बिलासपुर। जबड़ापारा महिला मंडल समिति द्वारा आज दिनांक १४ अगस्त को हरछट व्रत का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया सभी महिलाओं ने अपने अपने बच्चों की लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखा । और तलाब बनकर पूजा अर्चना की । बहुत सारे बच्चों के खिलौने जैसे कागज की नाव तलाब में तैराया गया । पंडित तेजस्व पाण्डेय जी ने सभी को हलषष्ठी व्रत पर कथा सुनाया।

सभी माताओं ने अपने अपने बच्चों तिलक लगा कर और पीठ में पोता मार कर बच्चों की लंबी आयु की प्रार्थना हलषष्ठी माता से की । पूजा अर्चना कर सभी महिलाओं ने पशहर चावल खा के अपना व्रत पूरा किया । इस अवसर पर श्री मति रेखाओंमप्रकाश पाण्डेय , प्रीति पाण्डेय , सरिता तिवारी , रागनी ध्रुव , आरती , बबीता मानिकपुरी , सियावती यादव , जानकी श्रीवास एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रही ।