बिलासपुर :- 79 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देश भर में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया इसलिए अवसर पर बिलासपुर में भी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के होने जा रहे 17 अगस्त के चुनाव में प्रमुख उम्मीदवार पंचायत में जाकर जो वोटर है उन सब से मुलाकात कर रहे हैं वह अपनी बात रख रहे हैं और उनकी बात सुन भी रहे हैं उनके विचार भी जान रहे हैं इसी कड़ी में 15 अगस्त को आजादी के दिन आजाद नगर पंचायत में आजादी का शंखनाद कर दिया? कार्यक्रम की शुरूआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई इस अवसर पर पंचायत चुनाव के उम्मीदवार कैलाश मलघानी एवं विजय दुसेजा का पंचायत की तरफ से छाल पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया



पंचायत के वरिष्ठ सदस्य संतोष नागदेव ने दोनों उम्मीदवारों का परिचय दिया कैलाश ने चुनाव जीतने के बाद क्या-क्या कार्य करेंगे उसके बारे में सदस्यों को विस्तार से जानकारी दि और अपने घोषणा पत्र के बारे में बताया , विजय ने📢 भी कहा कि कुर्सी मोह उसे नहीं है और ना ही वह कुर्सी के लिए चुनाव लड़ रहा है वह चुनाव जनता के हित के लिए समाज के हक के लिए समाज के अधिकार के लिए लड़ रहा है ओर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को उसका हक मिलना चाहिए उसका अधिकार मिलना चाहिए वह है वोट देने का,
आज चुनाव का समय आया है तो कई लोग हमें फोन करके पूछते हैं कि विजय भाई क्या हम वोट नहीं दे सकते हैं तो मुझे बहुत दुख से कहना पड़ता है कि भाई सिर्फ 10% ही वोट दे सकते हैं वह भी आपके पंचायत के अध्यक्ष जो नाम भेजेंगे अपने कार्यकारिणी से, तो हम वोट क्यों नहीं दे सकते हैं यह उनका सवाल होता है तो मैंने कहा आपके उस वोट के हक की 💪लड़ाई के लिए भी मैं लड़ रहा हूं और इस चुनाव में इसलिए उतरा हूं ताकि और भी कई सारे मुद्दे हैं जनता के हित के लिए समाज के हित के लिए उन सब मुद्दों को लेकर मैं जनता के बीच जा रहा हूं और अपनी बात रख रहा हूं
पत्रकारिता के क्षेत्र में रहने के बाद चुनाव में आने की नौबत क्यों आई उन्होंने विस्तार से जानकारी दी और कहा पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और समाज का सजक प्रहरी है हमर संगवारी और हमेशा समाज हित के लिए बात करता है धर्म न्याय नीति की बात करता है सच की बात करता है और सच लिखता भी है,



ओर विजय की गारंटी के बारे में बताया की विजय की गारंटी में जो 20 घोषणा की गई है वह निर्म एव मध्यम वर्ग के लोगों के लिए है अगर उनकी घोषणा को मान लिया जाता है वह उस पर अमल किया जाता है तो हजारों परिवारों के लोगों का भला हो जाएगा इसलिए वह चुनाव लड़ रहा है ताकि आपका भला हो सके जो चंद मुट्ठी भर पैसे वाले? नहीं चाहते हैं आपका भला हो? आपको आपका अधिकार देना नहीं चाहते हैं आपको आपका हक देना नहीं चाहते हैं
वह आपको हमेशा नीचे दबा कर ही रखना चाहते हैं ?
और इस कुर्सी को अपने लोगों में ही बांट रहे हैं हर बार अपने लोगों को ही बैठा रहे हैं जिस तरह आज से 200 साल पहले चंद मुट्ठी भर अंग्रेजों ने देश को गुलाम बना दिया था उसी तरह चंद मुट्ठी भर कुछ धन्ना सेठ, विगत 40 सालों से कुर्सी पर राज कर रहे हैं ?और समाज पर अपना एक आधिपत्य जमा कर रखा है ? इसी आधिपत्य को तोड़ने के लिए ही में चुनाव लड़ रहा हूं पर यह लोग चुनाव के नाम पर भी धोखा फरेब और विश्वास घात कर रहे हैं?





2 दिन का समय दिया है 17 वाडॅ पंचायत बिलासपुर में घूमना है जो की नामुमकिन है ऊपर से वोटर लिस्ट में भी कई सारी गड़बड़ियां हैं उसको भी सुधारने के लिए निवेदन किया गया पर कुछ नहीं हुआ?
जैसा कि हमने पहले ही कहा था कि यह 40 साल की सत्ता नहीं छोड़ेंगे और इसे बरकरार रखने के लिए काम दण्ड भेद सब अपनाएंगे ?और वही हो रहा है?
वहां के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आखिरी में जो बात कही वह बहुत अच्छी लगी उन्होंने कहा कि इस जंग से छोड़कर बीच में मत जाना हार हो या जीत हो आखिरी दम तक लड़ते रहना हम आपके साथ हैं इस सत्ता में बैठे लोगों को हटाने के लिए? समाज हित के लिए हम आपके साथ हैं वैसे भी आजाद नगर पंचायत के लोग हमेशा आजादी से बात करते हैं वह हक की बात करते हैं जैसा कि उनका नाम है पंचायत का आजाद नगर वैसे ही उनके विचार भी आजाद हैं और सच्चे हैं और अच्छे हैं