विजय की ✒कलम
बिलासपुर :- पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत का चुनाव हुआ खत्म जब चुनाव हो रहा था तो जो युवा विंग की टीम है वह पूरी सक्रिय थी और सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी और उसमें कई चेहरे ऐसे थे जो की युवा विंग के अध्यक्ष पद के दावेदार थे वह भी पसीना बहा रहे थे काफी मेहनत कर रहे थे ताकि बड़ों की नजर हमारे तरफ हो जाए तानाशाह की नजर हमें एक बार देख ले ? तो हमारे नंबर कुछ बढ़ जाए और कुछ दिन में जो युवा विंग के अध्यक्ष की घोषणा होगी उसमें हमारा नाम आ जाए?
ऐसे ही आजाद नगर पंचायत के युवाओं से चर्चा हो रही थी कि तोरवा का एक व्यक्ति आया मैंने कहा यह तो भावी अध्यक्ष है पर पीछे से सिंधी कॉलोनी का एक 🚶व्यक्ति खड़ा था और बोला में भी दावेदार हूं
तो यह हंसी मजाक तो वहां पर हुई लेकिन इस हंसी मजाक के पीछे सच्चीई छुपी हुई थी कि वाकई में दावेदारी तो सिंधी कॉलोनी और तोरवा के बीच है ?
अब होगी असली जंग और मजा खेल का तो अब आएगा जब सेंट्रल पंचायत के चुनाव के बाद अब बैठक होगी और सेंट्रल युवा विंग अध्यक्ष के नाम की चर्चा होगी तो मचेगा घमासान? क्योंकि सिंधी कॉलोनी विस तोरवा दोनों ही यह दावा करेंगे ?
कि सेंट्रल पंचायत के चुनाव में हमने ज्यादा मेहनत की है और हमारे यहां से ज्यादा वोट गए हैं तो इसलिए अधिकार सिंधी कॉलोनी का बनता है ?
तोरवा वाले भी बोलेंगे हमने भी ज्यादा मेहनत की है और दूसरे वार्ड से भी हमने वोट दिलवाए हैं इसलिए सेंट्रल का अध्यक्ष तोरवा से बनना चाहिए?
अब मजे की बात यह है कि दो की लड़ाई में अध्यक्ष किसे बनाया जाता है यां सिंधी कॉलोनी से ही अन्य किसी व्यक्ति को बनाया जाता है या तोरवा के ही किसी दूसरे व्यक्ति को बनाया जाता है ? या फिर बीच का रास्ता निकालकर सरकंडा ,आजाद नगर, हेमू नगर ,जूना बिलासपुर से किसी तीसरे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया जाता है?
किसे युवा विंग के अध्यक्ष पद का ताज पहनाया जाएगा ?
क्या उसके बाद दूसरी टीम चुपचाप बैठे रहेगी इनका साथ देगी कार्यक्रमों में या जैसा कि पिछले बार देखा जा चुका है टांग खींचाई शुरू हो जाएगी ?
जो भी होगा लाजवाब होगा क्योंकि इन्होंने बहुत मजे ले लिये है ?
अब कुछ मजा दुसरे भी ले देखते हैं ऊंट किस करवट बैठता है और आने वाले समय में कितनी जल्दी सेंट्रल युवा विंग अध्यक्ष के नाम की घोषणा होती है?
ओर समय कम है और सामने डांडिया है तो इसलिए यह लोग ज्यादा देर नहीं करेंगे हो सकता है दो-चार दिनों में ही फैसला हो जाए पर क्या इससे सभी युवाओं को फायदा होगा युवाओं का भला होगा समाज का भला होगा ?
यह देखना लाजमी होगा हमारा काम है समाज को जगाना हम अपना कार्य ईमानदारी से कर रहे हैं समाज को जगाते रहेंगे सच सबके सामने लाते रहेंगे और विजय की कलम चलती रहेगी सत्य बयां करती रहेगी कुछ लोग सोचते थे की चुनाव खत्म तो विजय खत्म पर उन मूर्खो को कौन समझाए युग बदल सकता है कलयुग आ सकता है पर विजय कभी खत्म नहीं हो सकता है क्योंकि सत्य और धर्म का साथी है विजय और जब तक सत्य और धर्म है तब तक विजय जिंदा रहेगा, और यह विजय तो एक इंसान है पांच तत्वों का बना हुआ इंसान है कुछ समय बाद मिट्टी में मिल जाएगा पांच तत्वों में विलीन हो जाएगा पर जो ज्योत और जो अलख जगाई है वह हमेशा जलती रहेगी कलम चलती रहेगी आज मैं लिख रहा हूं तो कल दूसरा विजय आकर
लिखेगा यह रुकेगी नहीं
विजय की कलम
संपादकीय