स्वतंत्रता दिवस एवं तिरंगा रैली का भव्य आयोजन फ्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल, बिलासपुर में

बिलासपुर:-   फ्यूचर शाइन एजुकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा संचालित फ्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल, बिलासपुर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और देशभक्ति के उल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और तिरंगे को सलामी से हुई। सभी के हाथ मे लहराते भारतीय तिरंगे एवं सारे जहाँ से अच्छा के तराने से संपूर्ण वातावरण मे देशभक्ति की गूंज फैल गई।

🎙️ मुख्य अतिथियों के प्रेरक विचार

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से पधारे गणमान्य अधिकारीगणों ने छात्रों को प्रेरित किया—

श्री रघुवीर सिंह राठौर (असिस्टेंट डाइरेक्टर, DEO कार्यालय) ने कहा—
“अनुशासन और मेहनत से ही सफलता सम्भव है। भारत विविधताओं से भरा है लेकिन प्रजातंत्र सबको एक सूत्र में जोड़ता है। आने वाले समय में यहीं से कई IAS, IPS और बड़े अधिकारी निकलकर देश की सेवा करेंगे।”

श्री चंद्र भान सिंह ठाकुर (असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर, DEO कार्यालय) ने प्रेरित करते हुए कहा—
“दिल से पढ़ाई करो, UPSC भी आसान लगेगा। औपचारिक पढ़ाई से नहीं, बल्कि सच्चे मन की मेहनत ही बड़ी मंज़िल तक पहुँचाती है।”

श्री सूर्य प्रकाश कश्यप (असिस्टेंट ग्रेड-II, DEO कार्यालय) ने भावनात्मक स्वर में कहा—
“आज़ादी मिली कुर्बानियों से, ताक़त मिलेगी हमारी पढ़ाई से। शिक्षा ही भारत की असली ताक़त है, जो हमें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने योग्य बनाएगी।”

🌸 इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुफ़्ती मुकार्रम रज़ा (दिनी शिक्षण), अलीम अंसारी अध्यक्ष अमन फाउंडेशन, एम. सलीम (सेवानिवृत्त शिक्षक), अब्दुल वाहिद सिद्दीकी (कार्यकारी सदस्य, ह्यूमन वेल्फेयर फाउंडेशन) और रशीद अंसारी (सेवानिवृत्त प्राचार्य, आईटीआई) मौजूद रहे।

🎶 सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं छात्राओं का आत्मरक्षा प्रदर्शन
छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
“भारत की आज़ादी”, “क्रांतिकारियों का योगदान” और “महात्मा गांधी का सत्याग्रह एवं अहिंसा” पर आधारित प्रस्तुतियाँ भावविभोर करने वाली रहीं।
विशेष आकर्षण रहा छात्राओं द्वारा किया गया मार्शल आर्ट एवं आत्मरक्षा प्रदर्शन, जिसने महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया।

✨ “प्रजातंत्र सबको जोड़ता है – रघुवीर सिंह राठौर”
✨ “दिल से पढ़ाई करो, UPSC भी आसान लगेगा – चंद्र भान सिंह ठाकुर”
✨ “शिक्षा ही भारत की ताक़त है – सूर्य प्रकाश कश्यप”

🍬 अंत में प्रबंधन, उप-प्रधानाचार्य श्रीमती तरन्नुम निशा कुरैशी, सीनियर कोऑर्डिनेटर श्रीमती दिलशाद नसरीन एवं सैयद मुजाहिद अली ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। समापन मिष्ठान वितरण से हुआ।

इसके साथ ही “हर घर तिरंगा – हर दिल में भारत” तिरंगा यात्रा

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर विद्यालय परिवार ने केंद्रीय सरकार के “हर घर तिरंगा – हर दिल में भारत” अभियान को भी आत्मसात किया। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर भारतीय नगर चौक से तालापारा तैयबा चौक मुख्य मार्ग तक तिरंगा यात्रा निकाली।
सैकड़ों बच्चों ने तिरंगा लहराते हुए गीत गाए और यह संदेश दिया—
केसरिया रंग साहस का, सफेद शांति का और हरा समृद्धि का प्रतीक है।

यह यात्रा राष्ट्र की एकता और गौरव का प्रतीक बनी।