मध्य प्रदेश कृषि विस्तार समिति का एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा प्लांट में भ्रमण

गुढ़ (अखंड सत्ता) – मध्य प्रदेश विधानसभा की कृषि विस्तार समिति ने रीवा जिले के गुढ़-बदवार क्षेत्र स्थित एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र, रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट का भ्रमण किया। 750 मेगावाट की उत्पादन क्षमता वाला यह संयंत्र एशिया के प्रमुख सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट्स में गिना जाता है।

भ्रमण का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उपयोग की संभावनाओं का अध्ययन करना और किसानों को मिलने वाले लाभों का अवलोकन करना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सभापति श्री दिलीप सिंह परिहार ने की। समिति के प्रमुख सदस्यों में श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाहा, श्री सुशील कुमार तिवारी ‘इंदु भैया’, श्री नरेन्द्र प्रजापति (विधायक, मनिगवा), श्री उमाकांत शर्मा सहित अन्य माननीय सदस्य शामिल रहे।

रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (RUMSL) के वरिष्ठ अधिकारियों ने समिति का स्वागत किया। इस अवसर पर उप प्रबंधक श्री पुनीत द्विवेदी, चंदन कुमार एवं नवनीत राठिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने समिति को संयंत्र की कार्यप्रणाली, ऊर्जा उत्पादन, वितरण प्रणाली एवं सामाजिक-पर्यावरणीय प्रभावों की जानकारी दी।

समिति के सदस्यों ने सौर ऊर्जा की तकनीकी विशेषताओं, किसानों को दी जा रही बिजली दरों और कृषि संबंधी ऊर्जा परियोजनाओं में इस संयंत्र के योगदान पर चर्चा की।

सभापति श्री परिहार ने कहा कि “ऐसे ऊर्जा स्रोत पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ ही किसानों की ऊर्जा लागत घटाकर उन्हें आर्थिक लाभ पहुंचा सकते हैं।”