बिलासपुर :- सिंधी समाज के द्वारा लगातार पांच वर्षों से हर वर्ष इको फ्रेंडली गणेश जी सिखाए जाते हैं इसी कड़ी में गोल बाजार सिंधी धर्मशाला में यह आयोजन सोमवार को किया गया जिसे बड़ी संख्या में बच्चे व महिलाएं शामिल हुई।
भारतीय सिंधु सभा व पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत द्वारा सिखाऐ गए इको फ्रेंडली गणेश जी

प्रशिक्षण ट्विंकल आडवाणी एवं कोमल शर्मा द्वारा दिया गया जिसमें सेंट्रल पंचायत कि अध्यक्ष कविता मंगवानी ,शनिचरी पंचायत कि अध्यक्ष ज्योति पंजाबी व कविता चिमनानी,मोनिका सिदारा,,दीपा आहूजा, सुमन धीरवानी, नीतु हर्दवानी,लता हर्दवानी,डॉली मखीजा, रेखा आडवाणी ,मोनिका सितारा, सरिता डोडवानी हर्षिता मोटवानी ,भारती पमनानी ,सांची मंगवानी,
अंकित नागदेव आदि सदस्य उपस्थित रहे।