आत्मनिर्भर भारत बनायेंगे : कैट

भारतीय सामान खरीदेंगे : भारतीय बेचेंगे

सतना: देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था ‌कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया टेंडर्स कैट सतना द्वारा राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ, भारतीय सामान हमारा स्वाभिमान के अन्तर्गत बाजार में सातवें
दिन भी जन जागरण अभियान का जारी रहा।

आज जन जागरण अभियान का शुभारंभ जय स्तंभ चौक से कोतवाली चौक सुभाष चौक पर किया गया ।

इस अवसर पर किराना व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष दयाल कापड़ी द्वारा पोस्टर लगाकर शुभारंभ किया गया।

आपने कहा कि व्यापारियों ने अब ठान लिया है कि हम भारतीय सामान खरीदेंगे और भारतीय सामान बेचेंगे ये वक्त व्यापारियों के लिए चुनौतीपूर्ण है हम परिस्थिति का सामना करने को तैयार है।

व्यापारियों की शीर्ष संस्था कैट लोगों से अपील करती है कि लोकल व्यापारियों से सामान खरीदें और देश को मजबूत बनाएं।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी ने कहा हम आत्मनिर्भर भारत बनायेंगे।

भारत देश को मजबूत बनाएंगे। दुनिया अब जान ले कि अब भारत रुकने और झुकने वाला भारत नहीं रहा।

आशीष मोंगिया ने कैट द्वारा समूचे देश में चलाएं जा रहे स्वदेशी सामान हमारा स्वाभिमान अभियान की भी उपस्थिति लोगों को जानकारी दी।

कैट के जिलाध्यक्ष मनोहर वाधवानी महामंत्री अभिषेक जैन ने बताया कि लोगों ने अब ठान लिया है कि हम स्वदेशी उत्पादों को ही अपनाएंगे।
भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएंगे।

भारतीय सामान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम संयोजक महेंद्र जैन एवं राजेश अग्रवाल ने बताया कि कैट का यह पोस्टर संग जन जागरण अभियान निरंतर का सातवें दिन भी जारी रहा लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है ।

कैट द्वारा आयोजित अभियान के सातवें दिन दिन जय स्तंभ चौक, कोतवाली चौक पहुंचा।

लोगो में भारी उत्साह देखा जा रहा है। लोग अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

आज टीम कैट ने
जय स्तंभ चौक, कोतवाली चौक पर जय स्तंभ व्यापारी संघ के साथ मिलकर दुकान दुकान पर पोस्टर लगायें ।
इस अवसर पर संदीप चमड़ियां,अशोक दौलतानी,मनोहर वाधवानी, अभिषेक जैन, दयाल कापड़ी,महेंद्र जैन, आशीष मोंगिया,राजेश अग्रवाल, राजदीप अग्रवाल ,यशपाल जैन कक्का ,अशोक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल चुन्नू, विनोद गुप्ता,बलराम शुक्ला मनोज अग्रवाल,सहित अनेक व्यापारी गण उपस्थित रहे।

स्वदेशी सामान को लेकर आम जन में काफी उत्साह देखा गया।