डीएसपी ने थाना प्रभारी के साथ गणेश विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण

गुढ़ (अखंड सत्ता)। गणपति विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को डीएसपी हिमाली पाठक ने थाना प्रभारी गुढ़ शैल यादव के साथ नदी और घाट पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएसपी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गणपति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सभी आवश्यक इंतजाम पहले से पुख्ता कर लिए जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विसर्जन कार्य पूर्ण होने तक पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहेगा, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।

इस मौके पर सहायक उपनिरीक्षक सुरेश साकेत, आरक्षक विपिन यादव सहित नगर परिषद का अमला भी मौजूद रहा।