- जबलपुर :- प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के दिल्ली हिंदी सम्मेलन व राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा में देश भर से कवि साहित्यकार पत्रकार हिंदी प्रेमी आ रहे हैं। सभी के मन में राष्ट्रभाषा के लिए जो प्रेम है वह प्रशंसनीय है। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने बताया कि हिंदी प्रेमियों का बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना अपने आप में प्रेरणादायक है। इस ऐतिहासिक अवसर पर सुप्रसिद्ध कवयित्री लेखिका सीमा गर्ग मंजरी मेरठ के उपन्यास ' खिल उठे गुलाब' का लोकार्पण किया जाएगा। नित नई किताब लोकार्पण हेतु संस्था के पास आना अपने आप में संस्था के कार्य शैली को प्रेरणादाई सिद्ध करती है। 13 व 14 सितंबर 2025 हिंदी सम्मेलन व राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा को सफल बनाने में डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेई दिल्ली, प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली, डॉ लाल सिंह किरार अम्बाह मुरैना, राजवीर शर्मा वरिष्ठ पत्रकार अम्बाह मुरैना, संतोष कुमार पांडेय वरिष्ठ पत्रकार सुल्तानपुर, डॉ सोमनाथ शुक्ल प्रयागराज, दादा भैरु सुनार मनासा, कवि रामगोपाल फरक्या खड़ावदा, कवि गोपाल जाटव विद्रोही खड़ावदा, कवि दिनेश पेंटर जाटव, कवि महेश बालोदिया पच पहाड़, कवि दीपक बेरवा भैंसोदा मंडी,पप्पू सोनी शामगढ़, अशोक सोनी डग, सौरभ सोनी डग योगेश शर्मा मोरवन आदि प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं।