नेक्स्ट जेन जीएसटी 2.0” पर मुख्यमंत्री और व्यापारिक प्रतिनिधियों की ऐतिहासिक बैठक

रायपुर :- देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र गांधी प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू सलूजा बिलासपुर ज़िला अध्यक्ष किशोर पंजवानी महामंत्री हीरानन्द जयसिंह कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि नया रायपुर स्थित मंत्रालय में आज Next – Gen 2.0 विषय पर छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी की अध्यक्षता में व्यापार जगत के प्रतिनिधियों के साथ अत्यंत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक बैठक संपन्न हुई।

इस अवसर पर राज्य के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।

किशोर पंजवानी ने कहा कि Next – Gen 2.0 व्यापारियों के लिए राहत और सुधार की नई सौगात लेकर आएगा। कर प्रणाली को अधिक सरल, पारदर्शी और व्यावहारिक बनाया जाएगा, जिससे न केवल छोटे एवं मध्यम व्यापारी लाभान्वित होंगे, बल्कि व्यापार जगत में नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। यह पहल व्यापार को गति देगी, अनुपालन को आसान बनाएगी और कर भार में राहत प्रदान करेगी।”

हीरानन्द जयसिंह ने विश्वास जताया कि Next – Gen 2.0पहल देश के व्यापार जगत के लिए राहत और प्रगति का नया द्वार खोलेगी तथा कर सुधारों के क्षेत्र में यह बैठक मील का पत्थर साबित होगी।
बैठक में कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल,व बिलासपुर कैट जिला इकाई कैट राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में शामिल हुआ। प्रतिनिधिमंडल में श्री अमर पारवानी, जितेंद्र गांधी राजू सलूजा किशोर पंजवानी हीरानन्द जयसिंह आशीष अग्रवाल सुरेन्द्र अजमानी संजय मित्तल दिलीप खंडेलवाल परमजीत उबेज़ा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
धन्यवाद