सिटी कोतवाली थाना रीवा के टीआई राजपूत साहब के द्वारा सब्जी मंडी का निरीक्षण किया गया

रीवा :- भ्रमण के दौरान व्यापारियों को उनके द्वारा समझाइए दी गई और भविष्य में सड़क पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान व्यापारियों को अपनी अपनी दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए बोला गया ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके और उन्होंने व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सब अपनी-अपनी दुकान को सड़क पर बिल्कुल भी ना फैलाएं ईसी तरह से व्यवस्था बनाए रखें उनके साथ विंध्य व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष नरेश काली पप्पू मंजानी , विनोद पठान, विशेष रूप से उपस्थित रहे और अन्य व्यापारी भी उपस्थित रहे अमित माखीजा, मुकेश ठारवानी ,पप्पू नायक, सुनील रामचंदानी ,श्याम वाधवानी, लोकु मोटवानी रमेश चौरसिया ,आसिफ खान, संजय कचेर ,अनिल तारवानी ,मोनू रामचंदानी ,राजू खान ,जमील खान ,हितु खान, प्रकाश सोनी ,राजू चौरसिया ,लाल चौरसिया ,महेश चौरसिया, अमित ठारवानी,होलाराम बजाज, अमन सिंह, श्यामलाल, बलराम दास, सनी ,शंकर छुगानी ,राजा खान ,सलमान खान‌‌ उपस्थित रहे !