संत हिरदाराम साहिब जी की कुटिया पर मथा टेक , बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन।

भोपाल :- दैनिक द लाॅयन सिटी – भोपाल – संत हिरदाराम नगर – मां काली भक्त, दैनिक द लाॅयन सिटी समाचार पत्र के सम्पादक, युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब और द लॉयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी का जन्मदिन सेवा भक्ति एवं आराधना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी की कुटिया में आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद,आंगनबाड़ियों में बच्चों को साम्रगी वितरण का कार्य किया गया।

इस मोके पर कमलेश रायचंदानी ने बताया कि अपने किसी भी कार्य पर आप अगर लोगों और प्रकृति की सेवा करते हैं तो वह कार्य और अच्छा हो जाता है और ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के मुख्य सलाहाकार हीरानंद गंवानी, सलाहाकार विकास गिदवानी, महासचिव जितेश सदारंगानी,

द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष मुन्ना अड्डतानी, आडिटर हरीश लालवानी, डॉ आशीष लवनगानी,कैमरामेन प्रकाश तनवानी, राकेश आदनानी , हेमंत ठाकुर, जॉनी कुमार, रमेश कृष्णानी गणेश पुरिया, नीरज, प्रकाश मरण, जीतू प्रियानी, विजय अय्यर, काजल रजक आदी मोजूद रहे।