आदर्श दुर्गा उत्सव समिति सुभाष नगर के पंडाल में आज श्री श्री श्री सचिदानंद तीर्थ जी आगमन हुआ यहां पहुंचकर उन्होंने मां दुर्गा की आराधना की और उपस्थित जनों को नवरात्रि की बधाई दी तथा प्रत्येक व्यक्ति को मंदिर और धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहयोग की सलाह दी, समिति को उसके 50 वर्ष होने पर बधाई दी,तथा एक स्मारिका बनाने का सुझाव भी दिया ताकि आगे आने वाली पीढ़ी इस कार्यक्रम को याद रखे समिति के सदस्यो को अपने आश्रम आने का निमंत्रण दिया समिति के अध्यक्ष जवाहार सराफ ने स्वामी जी का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया, आज के कार्यक्रम में महेश दुबे, सुभाष सराफ, जीतेन्द्र सोनी, लक्की यादव, कैलाश तिवारी,, अथर्व सराफ श्रीमती किरण सराफ, ज्योति सिंह, सोनम तिवारी उनके आश्रम से आये हुए शिष्य सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे