. यातायात पुलिस बिलासपुर
. !!ट्रेफिक एलर्ट!!
दि- 30.09.2025
🔹पार्किंग स्थल:-
1.महामाया परिसर VIP पार्किंग*
2.पब्लिक पार्किंग महामाया मंदिर परिसर
3.भैरो बाबा पार्किंग मंदिर के पास
4.कोटा शनिचरी मोड़ पार्किंग
🔹भारी वाहन डायवर्सन/नो एंट्री
1.रतनपुर तिराहा
2.खंडोवा बाबा तिराहा
3.लखनी लेवि के आगे हेलीपेड मोड़ वाहन रोकने
4.कोटा मोड़ शनिचरी पड़ाव रतनपुर
5.कर्रा (खुटाघाट के पास) भारी वाहन रोकने
6.सिल्ली मोड़ वाहन रोकने
शारदीय नवरात्रि महापर्व के सप्तमी के अवसर पर माँ महामाया दर्शन हेतु महामाया मंदिर रतनपुर श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों द्वारा नियमित यात्रा की जा रही है अतः इस दौरान व्यस्थतम आवागमन के समय भारी वाहनों को दर्शनार्थियों के मार्ग में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित की गई है
एवं दर्शनार्थियों के सुगम आवागमन हेतु भारी एवं अन्य वाहनों (अत्यावश्यक सेवाओ को छोड़कर)की नो एंट्री, डायवर्सन तथा अन्य वाहनों हेतु पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। समस्त श्रद्धालुओं से विशेष अनुरोध है कृपया निर्धारित रूट, डायवर्सन व पार्किंग का ही उपयोग करें।
🔹गोड़ पारा माँ दुर्गा दर्शन स्थल न्यूव रिवर व्यू
🔹पार्किंग स्थल-
1.लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर,
2.हैप्पी स्ट्रीट,
3.बाजपेई मैदान ,
4.कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग,
5.राम सेतु सरकंडा की ओर निर्माणाधीन न्यूव रिवर व्यू मार्ग,
6.फुटबॉल ग्राउंड
7 देवकी नंदन स्कूल परिसर
8.न्यू रिवर व्यू प्रोजेक्ट परिसर (इंदिरा सेतु चौक के पास)
🔹वाहनों के लिए व्यस्थतम मार्ग होगी अतः डायवर्सन/ नो एंट्री की जा सकती है
1.राम सेतु
2.देवकी नंदन चौक
3.सिम्स चौक
4.कोतवाली चौक
5.गोलबाजार, सदर बाजार, हटरी बाजार
6 गांधी चौक
7.बाल्मीकि चौक
8.हुंडई चौक
9.शनिचरी रपटा हैप्पी स्ट्रीट मोड़
शनिचरी रपटा चाटीडीह चौक
10 नेहरू चौक
11.पुराना बस स्टैंड
- सीपत चौक
13 हैप्पी स्ट्रीट मार्ग - गोड़ पारा मार्ग आदि जगह
उक्त जगह एवं स्थापित प्रतिमा स्थल पर कल 30.09.25 को शायं कालीन 05:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे से अधिक समय तक माँ दुर्गा दर्शन के कारण व्यस्थतम आवागमन और यातायात दबाव की स्थिति रहेगी। अतः रामसेतु, सिम्स चौक, बाल्मीकि चौक से अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर अन्य वाहन पूर्णतः प्रवेश प्रतिबंधित होगी। अतः इन क्षेत्र के मार्गों में यथासंभव छोटे वाहन एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही जावें, तात्कालिक परिवर्तित मार्ग से सहज आवागमन करें, नियत पार्किंग स्थल में ही वाहनों को खड़ी करें, पंडाल परिसर में कही भी वाहन को प्रवेश न करें, एंट्री और एक्जिट मार्ग में ही चलें, जिससे दर्शनार्थियों को सहजतापूर्वक प्रतिमा का दर्शन हो सके और आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।*
नगर में अन्य जगहों पर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को दृष्टिगत हुए अन्य जगहों पर भी पार्किंग, डायवर्सन, और नो एंट्री की जा सकती है… अतः आवागमन मे आवश्यक निर्देशों का पालन कर सहयोग प्रदान करें…
जन हीत में जारी
बिलासपुर पुलिस
आदेशानुसार