मेहरशाह दरबार का लोकार्पणसंघ प्रमुख के सतना आगमन की तैयारी शुरू

दरबार में हुआ धुमधाम से माता रूकमी जी का विवाह

सतना :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंचालक डॉ मोहन भागवत 4 एवं 5 अक्टूबर को अपने दो दिवसीय प्रवास पर सतना पधार रहे हैं संघ प्रमुख मोहन भागवत 5 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे सिंधी कैंप स्थित पुनः निर्मित बाबा मेहरशाह दरबार का लोकार्पण करेंगे उसके पाश्चात्य सुबह 11:00 बजे बीटीआई ग्राउंड में आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

बीटीआई ग्राउंड में 5 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर वृहद रूप रेखा तैयार की गई बाबा मेहर शाह दरबार के संत पुरुषोत्तम दास जी ने बताया कि संघ प्रमुख का प्रवास धार्मिक आस्था सामाजिक एकता एवं राष्ट्रीय चेतना का संगम होगा।


बाबा मेहरशाह दरबार के प्रमुख प्रवक्ता राजकुमार बजाज ने बताया कि दरबार में चल रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के अवसर पर माता रूकमी देवी जी धुमधाम से शादी संपन्न हुई, घरतियों एवं बरातियों ने साफा पहन कर स्वागत सत्कार किया गया नवनिर्मित बाबा मेहरशाह दरबार साहिब में हजारों लोग पावन विवाह के साक्षी बने। वही तैयारी बैठक में इनकी रही उपस्थिति मेहरशाह दरबार के संत पुरुषोत्तम दास जी, महापौर योगेश ताम्रकार इंजी. उत्तम बनर्जी चेंबर अध्यक्ष सतीश सुखेजा , हरिओम गुप्ता नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान राजलदास आडवाणी गोपी गैलानी कन्हैया लाल पोहानी रोहित अग्रवाल सुरेश बासनी केशव मखीजा डोला राकेश सोनी कन्हैया कामदार जेठालाल वाधवानी सुदामा तीर्थवानी सहित शहर के विभिन्न समाज के लोग उपस्थित थे ।