हमर संगवारी को मिला  राष्ट्रभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सम्मान

बिलासपुर :- हमर संगवारी को मिला एक और सम्मान राष्ट्रभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणा राष्ट्रभाषा पत्रकार सम्मान
हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा को मिला लगातार निरंतर ईमानदारी से कार्य करते हुए आगे बढ़ते हुए हमर संगवारी अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ रही है सभी लोगों की पहली पसंद समाज के निर्म मध्य वर्ग की पसंद बना हमर संगवारी एक आवाज बन चुकी है उन लोगों की जो अपनी दुख तकलीफ को बयां नहीं कर सकते हैं जो चुप रहकर तकलीफ सह रहे हैं
हमर संगवारी
एक प्लेटफार्म है उन कलाकारों के लिए भी उन कवियों के लिए भी उन संगीतकारों के लिए भी उन सभी लोगों के लिए जो समाज हित में देश हित में कार्य करना चाहते हैं हमर संगवारी उनको आगे बढ़ने का कार्य कर रहा है उनको एक प्लेटफार्म दे रहा है और उनकी आवाज बन रहा है जो सच कि रहा पर चल रहे हैं धर्म के राह पर चल रहे हैं और अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं हम आभारी हैं उस संस्था की जिन्होंने हमें इस लायक समझा वह हमें सम्मान किया
हमर संगवारी परिवार उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करता है