अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी का 86वा शहादत दिवस 1 नवम्बर को 86 दीप प्रज्जवलित कर महाआरती एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी

रायपुर संत कंवरराम नगर (कटोरा तालाब) युवा परिषद् के अध्यक्ष एवं संत कंवरराम सेवा समिति के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी एवं महासचिव अजय वलेचा ने बताया कि 1 नवम्बर शनिवार को अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी के शहादत दिवस पर संत कंवरराम नगर (कटोरा तालाब) स्थित संत कंवरराम चौक पर रात्रि ठीक 9:30 बजे महाआरती 86 दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी एवं ठीक रात्रि 10 बजे 2 मिनट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी.
धन्यवाद
प्रेम प्रकाश मध्यानी
9329407988
अजय वलेचा
9826131909