संत बाबा सूरत सिंग दरबार रायपुर में गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव 9 नवंबर को मनाया जाएगा

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संत बाबा थाहिरिया सिंग संत बाबा सूरत सिंग दरबार गुरु भवन लाखे नगर चौक में श्री गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें संत महात्माओं का दर्शन लाभ व सत्संग कीर्तन का आयोजन किया गया है दरबार के प्रमुख – साई गोविंद सिंग जी. एवं सेवादारी प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बाताय की कार्यक्रम गुरु भवन लाखे नगर चौक में 09 नवंबर 2025 दिन रविवार को दोपहर 12:00 कीर्तन 1:00 बजे भोग साहब 2:00 बजे गुरु का लंगर का आयोजन किया गया है ।
Mo no 9302455111
9827199111