देश :- विगत एक सप्ताह के अंदर देश में दो ऐसी बड़ी घटनाएं घटी जिसमें देश को हिला कर रख दिया और सोचने के लिए मजबूर कर दिया इसमें एक तो बहुत बड़ी दुखद: घटना थी और दुसरी कुछ लोगों को खुशी देने वाली घटना थी हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में विगत एक दशक के बाद आतंकवादीयो ने दिल्ली में लाल किले के पास कार बम ब्लास्ट किया ,कहते हैं इसकी जो साजिश करने वाली प्रमुख वह एक महिला है ? और विगत 2 साल से वह उसकी तैयारी कर रही थी और इसके साथ में जो और लोग थे वह सब एक ही धर्म के लोग हैं और सभी डॉक्टर हैं अपने डॉक्टरी पेशे को भी कलंकित कर दिया, अपने धर्म को भी कलंकित कर दिया और आतंकवादी बन गए और ऐसा गुनाह कर दिया कि जितने बार इनको फांसी दी जाए उतनी कम है एक आतंकवादी ने खुद को ब्लास्ट करके मरा गया बाकी 6 पुलिस👮 के हत्थे चढ़ गए,
दिल्ली बम ब्लास्ट के 1 दिन पूर्व में हरियाणा में 2900 किलो बारूद पकड़ा गया कहते हैं अगर यह बारूद नहीं पकड़ाता तो न जाने देश में कहां-कहां और कितने बम ब्लास्ट हो सकते थे ? एक आतंकवादी जो भाग रहा था उसको डर लग गया कि मैं पकड़ा जाऊंगा उसने डर के मारे लाल किले के पास ब्लास्ट कर दिया?
खुद तो मर गया पर उसके इस कायराना कार्य से कई बेकसूर लोग मारे गए और कई लोग जख्मी हो गए
इस घटना के मुख्य गुनहगार तो पाकिस्तान में बैठे हैं जो पूरे इस खैल की रचना की थी जब तक इसके आका को जड़ सहित खत्म नहीं किया जाएगा तब तक उन मरने वालों को शांति नहीं मिलेगी न हीं उनके परिवार जनो को भी न्याय नहीं मिलेगा, इसलिए अबकी बार pok के पार जाकर सिर्फ आतंकवादियों को नहीं मारना है बल्कि उनको पालने पोसने वाले राजनेता, अधिकारी ,सेना, पुलिस उन सबको खत्म करना है
जब तक इन सब का खत्मा नहीं होगा तब तक आतंकवादी नासूर बनकर हमेशा किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहेंगे इसलिए अबकी बार आतंकवादियों का पूरा नामो निशान मिटाना है,
इस घटना के दूसरे दिन बिहार में मतदान हुआ बहुत सारे एग्जिट पोल आए किसी ने भी एनडीए को इतना बंपर बहुमत नहीं दिखाया सब ने साधारण बहुमत दिखाया और किसने एनडीए और इंडिया गठबंधन का टक्कर बताया और किसने तो इंडिया गठबंधन को बहुमत दिया पर जब आज रिजल्ट आया सबकी आंखें फटी की फटी रह गई किसी ने भी नहीं सोचा था यहां तक की न एनडीए ने भी नहीं सोचा था कि उसे इतना बहुमत मिलेगा जबकि अमित शाह ने भी 155 से 160 सिटे जितने का अनुमान लगाया था यहां तो 200 पार पहुंच गए इतिहास बना दिया इसका कारण हर कोई अपने-अपने हिसाब से लगा रहा है कोई कह रहा है कि इंडिया गठबंधन की अपनी गलती के कारण हारा है कोई कह रहा है मोदी और नीतीश की जोड़ी ने कमाल कर दिया तो कोई कह रहा है कि ₹10000 रुपये💵 जो चुनाव के पूर्व महिलाओं को दीया गया था उसका यह कारण है हो सकता है जीत का एक कारण नहीं होता है न ही कोई एक फार्मूला होता है पर इन सब घटनाओं में एक घटना और है जो सबका ध्यान अपनी ओर नहीं खींच पाई और ना ही ध्यान किसी का गया वह घटना है दिल्ली का बम ब्लास्ट क्योंकि उसके दूसरे ही दिन बिहार में वोटिंग हुई है और जब यह घटना हुई तब सभी ने कहा यह आतंकवादी घटना है और अब पाकिस्तान का नामो- निशान मिट जाएगा और सबको लगा कि ऑपरेशन सिंदूर पार्ट 2 और बहुत जल्द शुरू होगा तो कहीं ऐसा तो नहीं है बिहार की जनता ने ऑपरेशन सिंदूर पार्ट 2 को जल्द लॉन्च करने के लिए मोदी को भारी जन समर्थन दिया हो चुनाव में वोटिंग करके मतदान करके और एनडीए को पूर्ण बहुमत दो तिहाई से भी अधिक देकर एक नई ताकत दी हो?
यह एक अनुमान है?
कई घटनाओं में से यह भी एक मुख्य कारण हो सकता है?
एनडीए की भारी बंपर जीत का ? और अगर यह है तो अच्छी बात है और अब ऑपरेशन सिंदूर 2 बहुत जल्द आरंभ करना होगा और इसमें एनडीए के द्वारा कई सारी नई घोषणाएं भी की गई थी महिलाओं के प्रति इसमें महिलाओं का रुझान एनडीए के प्रति बड़ा और एक मुस्त महिलाओं का वोट एनडीए गठबंधन को मिला इसका फायदा सभी पार्टियों को हुआ जो साथ में जुड़ी हुई थी और बिहार में एक नया इतिहास बनाया और उन पार्टियों को भी यह एक सबक है जो किसी एक धर्म को लेकर दूसरे धर्म का अपमान करती है बार-बार एक ही बात पर और एक ही रास्ते पर चलती है और एक ही परिवार को लेकर चलती है आज उन सब को एक-एक तमाचा है इस देश की राजनीतिक में यह एक नया अध्याय जुडे़गा और आने वाले 2026 में कई राज्यों में चुनाव होने वाला है उसका असर कहीं ना कहीं जरूर पड़ेगा और अभी से ही दिख रहा है खासकर बंगाल में क्योंकि ममता की ममता अब लोगों को मतलबी लगने लगी है तो ममता का भी सिंहासन हिलने लगा है बिहार की जनता को और चुनाव आयोग को बधाई है इन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराया, और जनता ने बढ़-चढ़कर इस लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करके अपना कर्तव्य निभाया और उन सभी जवानों को भी बधाई है इन्होंने निष्पक्ष होकर दिन-रात मेहनत करके चुनाव संपन्न कराने में अपना योगदान दिया ओर महत्व पूर्ण भूमिका निभाई यह सिर्फ एक चुनाव नहीं था बल्कि बहुत बड़ी अग्नि परीक्षा थी एस.आई .आर .के बाद एक कहावत बहुत पुरानी है अंत भला तो सब भला अब एक नया बिहार बनाना है और निष्पक्ष इमानदारी से बिहार के विकास में एनडीए को कार्य करना है