सुहाना सफ़र – एक जागरूकता यात्रा” विषय पर आध्यात्मिक कार्यक्रम आज आयोजित

मुंबई से ट्रांसपोर्ट विंग की नेशनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी कविता दीदी करेंगी शिरकत

कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा निर्मित प्रस्तुतीकरण से देंगी व्याख्यान

विश्व यादगार दिवस के उपलक्ष्य में विशिष्ट आयोजन

बिलासपुर, 17 नवंबर 2025 – ब्रह्माकुमारीज़ राजकिशोर नगर सेवा केंद्र द्वारा आज दिनांक 17/11/2025, शाम 5:30 बजे से शिव–अनुराग भवन में ‘सुहाना सफ़र – An Adventure into Awareness’ विषय पर विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन विश्व यादगार दिवस के अवसर पर रखा गया है, जिसका उद्देश्य मानव जीवन में आत्म-जागृति, मानसिक शांति तथा दिव्य अनुभूति को सुदृढ़ करना है।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आदरणीय बी.के. कविता दीदी, (वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं नेशनल कोऑर्डिनेटर, ट्रांसपोर्ट विंग, मुंबई) उपस्थित रहेंगी। दीदी जी द्वारा आत्म-अनुभूति, ध्यान-साधना, भावनात्मक स्थिरता, आध्यात्मिक मूल्यों की भूमिका तथा जीवन में जागरूकता के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया जाएगा।

मंजू दीदी ने जानकारी दी कि कविता दीदी का यह सत्र बहुत विशेष है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा निर्मित बहुत ही रोचक स्लाइडशो के द्वारा सरल भाषा में प्रस्तुतीकरण दी जाएगी। जो सभी के जीवन में निश्चित ही सकारात्मक प्रभाव डालेगा ।