कन्नौजिया तेली समाज के प्रदेश कार्यकारिणी की तैयारी हेतु बनारी में बैठक संपन्न

कन्नौजिया तेली समाज बनारी इकाई का बैठक 16 नवंबर को पुर्णिमा इंग्लिश मीडियम स्कूल बनारी में आयोजित हुआ । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामफल साव, शंकर लाल साहू रामकृपाल साहू, प्रेमलाल साहू, मूलचंद साहू, लक्ष्मी प्रसाद साहू, चिंताराम साहू, नरेंद्र साहू, प्रमोद साहू, सत्येंद्र साहू, हेमंत साहू, संतोष साहू, योगेश साहू, फिरंगी लाल साहू, मणिलाल साहू अंगद प्रसाद साहू नंदलाल साहब दिनेश साहू मुकेश साहू, शिव साहू, विष्णु चरण साहू, हीरालाल साहू, ननकी साहू, केशव साहू रामशरण साहू के उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 23 नवंबर को सामाजिक सहभागिता के साथ ग्राम बनारी के तेली समाज का सामाजिक आंवला भोज किया जाएगा। साथ ही कनौजिया तेली समाज के प्रदेश कार्यकारिणी का मासिक बैठक और ग्राम के इकाई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। आंवला भोज के लिए उपस्थित लोगों को जिम्मेदारी दिया गया है।

सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के महत्त्व को विस्तार से समझाया। संगठन को गठित करने के लंबे प्रक्रिया से संरक्षक सदस्य रामकृपाल गुरूजी ने सभा को अवगत कराया। महासचिव सुरेश साहू ने सभा को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।