एड्स दिवस पर तखतपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बिलासपुर :- स्वास्थ्य विभाग द्वारा तखतपुर के ग्राम खम्हरिया में एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बस्तर सामाजिक जन विकास समिति बिलासपुर लिंक वर्कर स्कीम और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पलायन करने वाले मजदूर, ट्रांसपोर्ट वर्कर,गर्भवती महिलाओं, युवाओं की एचआईवी स्क्रीनिंग और सामान्य जांच की गई।साथ टीबी स्क्रीनिंग कर दवा वितरण किया गया। ग्रामीणों को एच आई वी एड्स के प्रति जागरूक किया गया।
स्कूली बच्चों में जागरूकता के लिए एड्स जागरूकता विषय पर रंगोली और चित्रकला और वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। शिविर में बीएमओ डॉक्टर उमेश साहू, आईसीटीसी परामर्शदाता द्वारा एचआईवी के प्रमुख चार कारणों व एच आईवी एड्स से बचाव के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में NACO हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में बताया गया,और सभी को एचआईवी जागरूकता की शपथ दिलाई गई।अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया और विशेष रूप से मितानिनों को साड़ी और श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनपद सदस्य, सभापति श्री मनहरण कौशिक, सरपंच संजय कुमार सोनवानी आईसीटीसी परामर्शदाता माजिद अली, दीपक कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।