सूरत शहर के रामनगर सिन्धी समाज की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था ‘युनिटी ग्रुप’ द्वारा ‘स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर’ हाॅस्पिटल के सहयोग से सूरत शहर के हजीरा रोड़ पर स्थित भाठा गाँव के खेत मजदूर महिलाओं एवं पुरुषों हेतु ‘निःशुल्क आई चेक-अप कैंप’ का आयोजन किया गया।
युनिटी ग्रुप के सदस्य पवन हासीजा ने बताया कि इस कैंप में डाॅक्टर्स की टीम द्वारा आधुनिक मशीन से 150 से ज्यादा लोगों के आँखों की जाँच की गई जिसमें कमजोर नजर वाले 80 लोगों को नजर के चश्में का वितरण किया गया एवं 18 लोगों की आँखों में मोतियाबिंद की बीमारी पाई गई।
इन 18 लोगों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन ‘युनिटी ग्रुप’ एवं ‘स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर’ हाॅस्पिटल द्वारा किया जाएगा।