समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने किया गर्म कपड़ों का वितरण ~

** सामाजिक समरसता और सौहाद्र के प्रति समर्पित संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ग्राम कारी छापर के शासकीय विद्यालय में शालेय छात्र छात्राओं के बीच स्वेटर तथा आगंतुक बुजुर्ग ग्रामीणों को कम्बल व गरम कपड़ों के साथ साथ स्टेशनरी तथा मिष्ठान का वितरण किया गया,,,,,, इस अवसर पर संस्था की कार्यक्रम संयोजिका रेखा आहुजा जी ने प्रेषित अपने संदेश में आव्हान किया कि यह हम सबका समाजिक दायित्व है कि हम यथा संभव प्रयत्न करे कि कोई भी व्यक्ति इस बढ़ती ठिठुरन से प्रभावित हो उससे पहले हम उन्हें समुचित सहयोग सहायता पहुंचाए,,,,,, कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग कर्ता भावना पोपटानी व रूपल चांदवानी तथा दान दाताओं यथा रेणु मूंदड़ा , मुकेश शाह , विमला हिरवानी , प्रियंका सिन्हा , दीपिका कृष्णानी , सुनील तोलानी , ज्योति चंद्राकर , उर्वी आहुजा , पल्लवी, प्रिया हरियानी, बंटी पंजवानी व डिवाइन ग्रुप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने कहा कि हमारा यह जन कल्याण कारी कार्य विगत 10 वर्षों से अनवरत चल रहा है जो कि आप जन मन के मुक्त हस्त सहयोग से ही संभव हो रहा है।