एसएसपी रजनेश सिंह का थाना सिविल लाइन का आकस्मिक निरीक्षण, उत्कृष्ट कार्य पर पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

बिलासपुर, 18 दिसम्बर 2025/ जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना सिविल लाइन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी महोदय ने थाना परिसर में उपस्थित फरियादियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं तथा उनके त्वरित, निष्पक्ष एवं प्रभावी निराकरण के लिए रात्रि अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के क्रम में सीसीटीएनएस कक्ष में सीसीटीएनएस ऑपरेटर द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई। रिकॉर्ड संधारण एवं अद्यतन की स्थिति की जांच करते हुए सिस्टम में समयबद्ध प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं रीडर शाखा में पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन से संबंधित लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

विवेचक कक्ष के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पुराने लंबित अपराधों की केस डायरी का अवलोकन किया और विवेचकों को विवेचना में गुणवत्ता, गति एवं पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप निरीक्षक श्री अमृत साहू द्वारा वर्ष 2024 के पूर्व से लंबित 13 प्रकरणों का सफल निराकरण कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने पर उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

इसी प्रकार एएसआई श्री मस्तराम कश्यप, एएसआई श्री विष्णु साहू तथा वरिष्ठ आरक्षक श्री वीरेंद्र राजपूत द्वारा पूर्व से लंबित प्रकरणों के प्रभावी निराकरण में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए कैश रिवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मालखाना प्रभारी द्वारा जप्त माल का सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं नियमसम्मत संधारण संतोषजनक पाए जाने पर उन्हें भी नगद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। हालिया अवधि में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 01 प्रकरण, धारा 170 बीएनएस के अंतर्गत 08 प्रकरण, धारा 126 एवं 135(3) बीएनएस के अंतर्गत 105 प्रकरण, धारा 128 बीएनएस के अंतर्गत 02 प्रकरण तथा धारा 129 बीएनएस के अंतर्गत 02 प्रकरण दर्ज कर कुल 32 प्रकरणों में चालान न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं। इस दौरान 12 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है।

इसके अतिरिक्त विगत तीन दिनों में 20 गुंडे-बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई है, जिनमें चाकूबाजी जैसे गंभीर अपराधों में पूर्व में संलिप्त तथा जेल से रिहा होने के पश्चात पुनः आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय अपराधी शामिल हैं। इस प्रभावी एवं सतत कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय तथा आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास मजबूत हुआ है।

पुलिस प्रशासन की इस सशक्त कार्यवाही एवं उत्कृष्ट नेतृत्व पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाइन को भी नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। यह निरीक्षण एवं सम्मान समारोह पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ आम जनता में यह स्पष्ट संदेश देता है कि बिलासपुर पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध, सतर्क और संवेदनशील है।