शदाणी संत सद्गुरु स्वामी राजाराम साहेब जी के 63 से वार्षिक महोत्सव का द्वितीय दिवस।

रायपुर : प्रातः कालीन आशादीवार एवं भजन- कीर्तन, आरती, अरदास के साथ महोत्सव के द्वितीय दिवस का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद जी ने अपने सारगर्भित प्रवचन में ईश्वर प्राप्ति के लिए सबसे सुलभ भक्ति मार्ग पर सरल व जन ग्राह्म भाषा में श्रद्धालुओं पर अमृत ज्ञान वर्षा की, दादा लक्ष्मण दास चेलाराम जी ने नाम सिमरन की महिमा बताई व स्वामी गोविंदानंद जी ने पूज्य शदाणी दरबार की महिमा का सुंदर शब्दों में बखान किया। मेडिकल कैंप में आज स्वामी विशोकानंद जी, श्री चक्रवर्ती दास प्रभु जी व गोविंदानंद जी, दादा लक्ष्मण दास चेलाराम जी के कर कमलों द्वारा पीठाधीश्वर संत डॉ युधिष्ठिर लाल जी ने ब्लड डोनेशन कैंप व आई कैंप का उद्घाटन किया । संपूर्ण देश से पधारे हुए शदाणी सेवा मंडलों का अखिल भारतीय सम्मेलन आज दोपहर 2:00 बजे से 5:00 के मध्य आयोजित किया गया ।जिसमें देश के लगभग 30 विभिन्न स्थानों से शदाणी सेवा मंडल के प्रतिनिधियों ने पधार कर अपने विचार व्यक्त किए, अंत में संत श्री डॉक्टर युधिष्ठिर लाल जी ने अपने आशीर्वचन में धार्मिक आध्यात्मिक व सामाजिक सेवाओं को अधिक से अधिक करने पर बल दिया,जिससे शदाणी सेवा मंडल जन सामान्य से जुड़कर अधिक से अधिक सेवा करके राष्ट्र व समाज हित के अधिक से अधिक कार्य कर अपना भाग्य वर्धन कर सकें ।इसमें मुख्य रूप से मेडिकल कैंप अर्थात स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पर्यावरण के क्षेत्र में विभिन्न कार्यों द्वारा राष्ट्र हित के लिए शदाणी सेवा मंडल अपने योगदान दे सके।