चेट्रीचंड्र महोत्सव के उपलक्ष में धूमधाम से मनाया जा रहाश्री झूलेलाल जन्मोत्सव सप्ताह।

बिलासपुर : श्री झुलेलाल वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर के द्वारा समाज के इष्टदेव सांई झूलेलाल अवतरण दिवस चेट्रीचड्र महोत्सव के उपलक्ष में “श्री झूलेलाल जन्मोत्सव सप्ताह ” स्थानीय श्री मोटूमल भीमनाणी सिंधी धर्मशाला (सेवा सदन) गोल बाजार में श्रद्धा भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, आयोजन के आज तीसरे दिन सुबह 8:30 गायत्री परिवार के भाई ऋषि पटेल के द्वारा वरुण देव यज्ञ हवन विधि विधान श्रद्धा भक्ति से संपन्न हुआ सुबह 9:00 बजे झूलेलाल साईं जी की आरती प्रसाद वितरण।प्रातः 11:00 बजे से दोपहर1:00 बजे तक भाई कुंदन दास डोडवानी रितु डोडवानी एवं यश डोडवानी के द्वारा सत्संग कीर्तन एवंशानदार भक्ति संगीत का कार्यक्रम हुआ। कीर्तन में कथावाचक भाई कुंदन दास डोडवानी ने साईं झूलेलाल जी महिमा के साथ-साथ धर्म को सर्वश्रेष्ठ बताया। हर इंसान को धर्म के अनुसार चलना चाहिए जैसे चात्रिक पक्षी होता है वो बरसात के स्वाति बूंदों से ही अपनी प्यास बुझाता है वो कभी भी धरती के झील झरनों का पानी नहीं पीता चाहे वह मर ही क्यों न जाए, लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ता इसलिए हमें भी अपना धर्म नहीं छोड़ना चाहिए अपने ही धर्म में जीना मरना चाहिए इसी में ही हम सब का कल्याण है।

कार्यक्रम में भाई कुंदन डोडवानी रितु डोडवानी एवं यश डोडवानी के द्वारा गाए गए गीत
लाल झूले लाल झूले लाल झूले लाल ..…..

बेडीय वाला अदा् डे मुहाणा लाल ते थी वन्या ,लाल ते थी वन्या मा त पल्लव पायण ती वन्या……

जेको चवंदो झूलेलाल तंहीजा थिन्दां बेड़ा पार ओ मुंहीजे लालण जा प्यारा चओ सबई झूलेलाल ओ मुंहीजे झुलण जा प्यारा चओ सभई झुलेलाल….
आदि कई धार्मिक गीतों पर उपस्थित श्रद्धालुगण झूम उठे एवं पूरा परिसर भक्ति के रंग मे रंग गया एवं सभी साईं झूलेलाल जी के गीतों पर झूमने नाचने लगे।
शानदार कार्यक्रम के पश्चात भाई कुंदन डोडवानी रितु डोडवानी एवं यश डोडवानी का सोसाइटी के जगदीश हरदवानी, रूपचंद डोडवानी, नानक नागदेव, आनन्द देशर, जगदीश जज्ञासी के द्वारा शाल, एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। दोपहर 1:00 से 3:00 तक आम भंडारे का आयोजन किया गया भारी संख्या में लोगों ने भंडारा ग्रहण किया। आज कार्यक्रम स्थल लोगों ने हवन कुंड की परिक्रमा कर साईं झूलेलाल की पूजा अर्चना एवं मनोकामना दीप जलाकर इष्टदेव झूलेलाल सेअपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। झूलेलाल जन्मोत्सव सप्ताह मे प्रतिदिन प्रातः8:30 बजे गायत्री परिवार के द्वारा वरुण देव यज्ञ (हवन ) प्रातः9:00 बजे साईं झूलेलाल जी की आरती 9:30 बजे प्रसाद वितरण एवं दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक आम भंडारा
संध्या 7:30 से साईं झूलेलाल जी की महाआरती भक्ति संगीत के कार्यक्रम के साथ प्रसाद वितरण । इसके साथ ही आयोजन में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक आयोजनों भी आयोजित हो रहे हैं। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जगदीश हरदवानी, , रूपचंद डोडवानी प्रीतम दास नागदेव नानक नागदेव, मुरली मलघानी , , जगदीश जज्ञासी, आनंद देशर भगवानदास विधानी,हरीश लाल हरदवानी, इंदर गंगवानी राजकुमार मनचंदा सुरेश आडवाणी श्याम सीरवानी घनश्याम नरवानी, राजकुमार मनसुखानी विशाल मनसुखानी, महिला विंग से सरिता डोडवानी, दिव्या चावला रेखा हिंदूजा ज्योति नागदेव लता हरदवानी, प्रिया हरियानी, रेशमा नथानीमीरा हरजानी, रितु नागदेव एकता डोडवानी रीना गंगवानी सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।