60 यूनिट रक्तदान समाज के लोगों के द्वारा किया गया,,, रक्तदान महादान : वरूण सांई।

चकरभाटा : भगवान झूलेलाल अवतरण दिवस पर चेटीचंड महोत्सव के उपलक्ष में सिंधु भवन तोरवा में सिंधी समाज के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम की शुरूआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई इस अवसर पर श्री सिंधू अमरधाम आश्रम झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साई जी के जेष्ठ पुत्र वरुण साईं जी विशेष रुप से सिंधु भवन पहुंचे कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को बधाइयां दी वह उनका हौसला अफजाई की वह अपनी अमृतवाणी में कहा कि रक्तदान महादान इंसान दूसरे इंसान को रक्तदान देकर उसका जीवन बचाता है जो बहुत ही पुण्य का काम है रक्त दान देने से कोई भी प्रकार की तकलीफ परेशानी नहीं होती है हर इंसान को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए अगर वह साल में दो बार भी करता है,

तो बहुत अच्छी बात है या तो कम से कम एक बार तो जरूर करना चाहिए किसी व्यक्ति का जीवन बचा कर जो खुशी प्राप्त होती है वह बहुत ही अनमोल है वैसे भी शरीर में जब पुराना रक्त निकलता है तो नया रक्त बनता है यह एक प्रतिक्रिया है इसलिए इस बात की चिंता ना करें। की जो हमने रक्तदान किया है वह वापस नहीं आएगा जितना अपन रक्तदान किया है उससे ज्यादा रक्तदान कुछ समय बाद ही आपके शरीर में वापस आ जाएगा खान-पान का ध्यान रखें नशा बिल्कुल न करें मांस मदिरा से भी दूर रहे स्वस्थ शरीर रहेगा। तो मन भी स्वस्थ रहेगा और आपका भाव भी अच्छा रहेगा इस अवसर पर रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी का विशेष योगदान रहा जिसको संपन्न कराने में श्रीमती राधा हंसपाल , नीलाम वाधवानी, सरला हंसपाल,सीमा मोटवानी ,भारती करवानी ,ममता भोजवानी, जान्हवी, संजना ,सुमन कोमल ,कीर्ति ,आरती, दुर्गा ,हर्षा सेवादार कृष्ण कुमार खत्री राजकुमार राहुल हंस पाल रोहित हंस पाल अमन आशु कारवानी , एवं समाज के अन्य सेवादार , सिंधी समाज के सभी लोग उपस्थित रहे रक्त दाताओं को गिफ्ट प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।