भारतीय सिंधु सभा युवा विंग छत्तीसगढ़ ने चेट्री चंड्र मनाया बच्चों के साथ

राकेश डेंगवानी/रायपुर : भारतीय सिंधु सभा युवा विंग छतीसगढ़ के द्वारा रविवार 19 मार्च को सिंधु भवन देवेंद्र नगर रायपुर में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया कार्यक्रम कि शुरुवात वरुण देव अवतार भगवान श्री झूलेलाल भगवान की आरती से की गई उसके बात भारतीय सिंधु सभा का संगठन गीत चलाया गया संगठन गीत के पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात की गई जिसमें सर्वप्रथम रंग भरो प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता ,सिंधी भाषा मे क्विज प्रश्नोत्तरी और उसके बाद फैंसी ड्रेस कापीटिशन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में 150 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल , समाज के संत संत कवर राम साहेब एवं शहीद हेमू कालाणी के बारे निबंध लिखा , उनके चित्र पर रंग भरा एवं सिंधी भाषा क्विज का आनंद लिया कार्यक्रम में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया और 1 , 2और 3 इनाम भी दिया गया।

इस कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के अध्यक्ष विकास रूपरेला प्रदेश महासचिव महेश आहूजा कोषाध्यक्ष जीतू शादीजा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी प्रकाश कुकरेजा , विनोद छेतीजा , सन्नी मलानी प्रदेश सचिव राजू चंदनानी ,जय बजाज , विवेक तनवानी , एवं नरेन्दर दासवानी, निखिल राघवानी , महेश खिलनानी , रोशन आहूजा , राम खटवानी , विजय छत्री , प्रदीप सिहानी , जय केशवानी भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री चेतन तारवानी जी रायपुर शहर अध्यक्ष झमंदास बजाज, भारतीय सिंधु सभा रायपुर शहर महिला अध्यक्ष श्रीमती डिम्पल शर्मा , सिमरन हिंदुजा , कंचन देवानी , रेणु मनुजा एवं उनकी पूरी टीम उपस्तिथ रही वही छतीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी जी , छतीसगढ़ सिंधी पंचायत की महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती भावना कुकरेजा , छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी से श्रीमती राधा राजपाल देवेंद्र नगर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष गोविंदराम मंशारामानी ,संरक्षक सुंदर दास जादवानी , महासचिव सोनू साधवानी एवं उनकी पूरी पंचायत ने इस पूरा सहयोग किंया इस मौके पर रायपुर शहर सिंधी समाज के मुखी गण एवं समाज सेवी उपस्तिथ रहे। जिसमे मुख्य रूप से ca अमित चिमनानी , बलराम आहूजा , नाथूलाल धनवानी , श्याम रूपरेला , लालचंद गुलवानी , राजेश वासवानी , राजेश पोपटानी , परमानंद चिमनानी , भीमनदास तारवानी , पवन वाधवा, त्रिलोक चंद चिमनानी ,प्रेम बिरनानी , राजेश वाधवानी , महेश दरयानी , रमेश मिर्घानी , महेश पृथ्वानी , टीकम नागवानी , राजकुमार नागदेव , अमर दास खट्टर , अशोक मलानी , इंदर डोडवानी , राजकुमार मंगतानी , सुनील रामवानी , पवन आहूजा , संतोष बठेजा , सिंध यूथ मीडिया से देवानंद शर्मा आदि समाज के वरिष्ठजन उपस्तिथ रहे ।कार्यक्रम की जानकारी भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष विकास रूपरेला एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी ने दी ।