श्री झुलेलाल अमर ग्रन्थ का विराट पंच दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न
बिलासपुर छ.ग में प्रकाशित –:::रीवा- श्री झूलेलाल मण्डल (रीवा) के तत्वाधान में वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल जी का शुभ प्राकट्य महोत्सव (चेट्रीचन्ड्र), अमर शहीद वीर हेमू कालाणी जन्म शताब्दी महोत्सव और नवसंवत्सर २०८० के शुभारंभ का पावन पर्व दि. 19 से 23 मार्च 2023 तक अत्यंत उल्लास और पूर्ण सनातन परम्परानुसार मनाया गया।
इस विराट पंच दिवसीय महोत्सव का शुभारम्भ आज 19 मार्च 2023 दिन रविवार को हुआ।
संचालक श्री लद्दाराम ठारवानी जी ने बताया कि रीवा सिंधी समाज के लिए आज ऐतिहासिक क्षण होगा, जब रीवा शहर में पहली बार स्थानीय सिंन्धु भवन में स्थित श्री झूलेलाल धाम में सिंन्धु चिन्ह की धर्मध्वजा फहराकर अखिल भारतीय सिन्धु सन्त समाज ट्र्स्ट के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी हंसदास उदासी जी के सान्निध्य में श्री झूलेलाल अमर ग्रन्थ का पंच दिवसीय दिव्य-अनुष्ठान का शुभारम्भ होगा।
और पूज्य स्वामी जी अपनी मधुर वाणी से प्रतिदिन सुबह-09 से 10:30 बजे तक और शाम 06 से 7:30 बजे तक श्री झूलेलाल अमर कथा का रसपान कराते हुए श्री झुलेलाल भगवान के अवतरण की कथा, उनके उपदेश और सनातन धर्म के मर्मो को स्पष्ट किया।
दि. 21 मार्च को रात्रि 09 बजे से सुर संगीत और सिंधी छेज (नृत्य) का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया। इस आयोजन के प्रति पूरे सिंधी समाज मे और खासकर युवा वर्ग में विशेष उत्साह दिखाई दिया। जिसमे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात पूज्य स्वामी हंसदास जी और स्वामी स्वरूपदास जी की जोड़ी ने गीत संगीत के साथ साथ उपस्थित जन समुदाय को अपने सत्संग के माध्यम से भी मंत्रमुग्ध कर दिया और जीवन में सद्गति और अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी दी। हमारा व्यवहार, हमारा जीवन जीने का तरीका और हमारा भगवान झूलेलाल के प्रति समर्पण किस प्रकार होना चाहिए इसकी विस्तार से व्याख्या की। सिंधी बोली अमर रहे, व सनातन धर्म की जय हो जैसे विषयों पर अपनी बात रखी और उपस्थित जन समुदाय को भाव विभोर कर दिया।
दि. 23 मार्च को सिंन्धु नवयुवक मंडल द्वारा प्रातः 10 बजे कंवर नगर, तोपखाना से विशाल स्कूटर रैली निकाली गई।जिसका नगर के मुख्य मार्गो से भृमण करते हुए सिंन्धु भवन में समापन हुआ।
श्री झुलेलाल अमर ग्रन्थ की वाणी का भोग साहिब, पल्लव (प्रार्थना), आरती के बाद विशाल भण्डारे में सिंधी समाज के सैकड़ो पुरुष महिलाओं के साथ नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
झूलेलाल जयंती और सिंधी नए साल (नवसंवत्सर 2080) के शुभारंभ के अवसर पर सायं 05 बजे से बहराणे साहिब की विधिवत पूजन कर अमर शहीद वीर हेमू कलानी चौक से विशाल शोभायात्रा निकाली गयीं जिसके स्वागत के लिए नगर के मुख्य चौराहों की सुंदर साज सज्जा की तैयारियां जोरो शोरो से की गई थी। जगह जगह बधाईयो के बैनर, फ्लेक्स और स्वागत द्वार लगाए दिखाई दे रहे थे।
सिंधी समाज के हर घर हर प्रतिष्ठान, स्कूटर रैली और विशाल शोभा यात्रा में सिंन्धु-चिन्ह की ध्वज फहराई गयी। अनेक स्थानो पर भंडारे और प्रसाद वितरण किये गए। जिसमे सिंन्धु यूथ विंग, जी एन क्लब, शिव बारात आयोजन समिति,विश्व सिंधी सेवा संगम, हरे माधव परिवार प्रमुख रहे। स्टेचू चौराहे पर सिंन्धु युवा शक्ति द्वारा विशेष भजन गीत संगीत और नृत्य नाटिका का सुंदर आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिये श्री झूलेलाल सेवा मण्डल, झुलेलाल धाम सेवा समिती, सिंन्धु युवा शक्ति, सिंन्धु यूथ विंग,जी एन क्लब, और पूज्य सेंट्रल पंचायत के साथ सभी सामाजिक संस्थाएं एकजुट होकर भरपूर सहयोग प्रदान किया।