आयोलाल झूलेलाल के जयघोष के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा सिंधी समाज ने मनाया चेट्रीचंद्र महा उत्सव।

बिलासपुर : चेट्रीचंद्र भगवान झूलेलाल जी का 1073 वा अवतरण दिवस के अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग महिला विंग के संयुक्त तत्वधान में भव्य दिव्य सुंदर शोभा यात्रा हेमू नगर से सुबह 11:00 निकाली गई जो पुराना पावर हाउस गुरुनानक चौक तोरवा दयालबंद गांधी चौक जूना बिलासपुर हटरी चौक मनोहर टॉकीज श्याम टॉकीज गोल बाजार सदर बाजार प्रताप टॉकीज चौक पुराना सरकंडा पुल होते हुए नया सरकंडा पुल से नेहरू चौक जराहभाटा मंदिर चौक सिंधी कॉलोनी पहुंचकर समाप्त हुई इस शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य आतिशबाजी के साथ फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया शोभा यात्रा मैं एक से बढ़कर एक सजीव झांकियां भी शामिल थी, जो कि देश के अलग-अलग शहरों से मंगवाई गई थी जैसे मेरट, दिल्ली,जबलपुर,दुर्ग कोटा से आयी झांकियों रही आकर्षण का केंद्र चलित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया चेट्रीचंड्र के उपलक्ष्य में समाज से हर वर्ग के लोग हजारो की संख्या में शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान झूलेलाल साईं की भक्ति में झूमे गुरुवार 23 मार्च को पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, युवा विंग, महिला विंग एवं 15 वार्ड पंचायतों के नेतृत्व में भगवान झूलेलाल साईं जी की भव्य शोभा यात्रा निकली गई। समाज से हर वर्ग के लोग शामिल होकर शोभायात्रा का हिस्सा बने और आनंद लिए अपने इष्ट देव के 1073 वे अवतरण दिवस पर चैट्रीचंड्र उत्सव पर। सेकड़ो स्टाल लगते है और उसमे सर्व समाज के लिए प्रसाद के रूप में शरबत , सेसा , पानी , और भी कई प्रकार के प्रसाद रखते है और दिल से सेवा करते है ।

ये झाकिया थी आकर्षण का केंद्र :

झूलेलाल भगवान की बड़ी प्रतिमा ट्रॉली में

शहीद हेमू कलानी जी का शताब्दी जन्मोत्सव जीवनी

मेंरट से – 21 आदमी शिव जी की बारात जिसने अघोरी भी थे ।

दिल्ली से 31 मुखी काली माता

बाहुबली बजरंग बली एवं वानर सेना

जबलपुर से – दुल दुल घोड़ा एवं मोर

दुर्ग से – विशालकाय बजरंगबली के हाथो में राम भगवान एवं लक्ष्मण भगवान

कोटा से – शिव तांडव झांकी

चलित रक्तदान शिविर वाहन में

कवरराम जी के साथ भजन मंडली

प्रसाद वितरण वाहन भक्तिमय गीतों के साथ ।

लाइव बैंड सिंगर ट्रक भक्तिमाय गीतों के साथ।

धुमाल पार्टी

सफ़ाई टीम पानी का छिड़काव के साथ झाड़ू सेवा।

पुज्य सिन्धी समाज के अध्यक्ष पीएन बजाज ने बताया बहराणा साहेब में पूरा समाज आस्था से मत्था टेकते है और सबकी ख़ुशहाली के लिए अरदास कर आशीर्वाद लेते है

महिला विंग अध्यक्ष राजकुमारी मेहानी ने बताया शोभायात्रा के दौरान हम छेज (सिंधी डांस ) प्रतियोगिता करवाते है । जिसमें बड़ी संख्या में महिलायें बच्चिया शामिल हो कर जुलूस का आनंद लेते है ।

युवा विंग अध्यक्ष अभिषेक विधानी ने जानकारी दी विगत 3 माह से शोभायात्रा की जोर शोर से तैयारियाँ चल रही थी । सब शोभायात्रा को ले कर बड़े उत्साह में थे और सब ने तन मन धन से लग कर शोभायात्रा को सफल बनाया

पुज्य सेंट्रल पंचायत से – कार्यकारिणी अध्यक्ष धनराज आहूजा,सचिव कमल बजाज,कोषाध्यक्ष दिलीप बहरानी,प्रभाकर मोटवानी,वासु कलवानी,किशोर गेमनानी,डॉ ललित माखीजा,अर्जुन तीर्थनी,देवीदास वाधवानी,प्रकाश ग्वालानी,डीडी आहूजा,नंदलाल चौधरी,राजकुमार खुशलानी,विनोद खत्री,विनोद मेंघनी,मनोहर पमनानी,उमेश भावनानी,हरीश भागवानी , रूपचंद डोडवानी सुरेश सिदारा महेश पमनानी बृजलाल नागदेव प्रताप नागदेव गोपी ठारवानी हरीश बागवानी श्याम हरियानी मोती गंगवानी मोहन मोटवानी
और अन्य वार्ड पंचायत अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गढ़ मौजूद थे :

महिला विंग से – विनीता भावनानी राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय सिंधु सभा , लता जैसवानी नीतू खुशलानी , गरिमा सहनी,भारती सचदेव,कविता मँगवानी ,रेखा आहूजा,मोनिका सिदारा
नीतू गिडवानी,कंचन मलघानी,सोनी बहरानी,अन्नू आहूजा,कविता चिमनानी,ट्विंकल आडवाणी आदि

युवा विंग टीम से – मार्गदर्शन मण्डल से :
शंकर मनचंदा , दयानंद तीर्थनी, कमल कलवानी ,दिलीप दयालनी , मुकेश विधानी, संरक्षक धीरज रोहरा , विनोद जीवननी,विजय छुगानी,राम लालचंदानी,राम सुखीजा,विनोद लालचंदानी, गोविंद तोलवानी,कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश आहूजा ,सचिव नीरज जाग्यसी , कोषाध्यक्ष विक्की कोटवानी,प्रमुखसल्हाकर मनोज उभरानी,संतोष बुधवानी,मोंटी आहूजा,उपाध्यक्ष अजय भीमनानी ,मनोहर वाधवानी,दिनेश नागदेव,मनीष जीवननी,रुपेश कुकरेजा,दीपक ग्वालानी ,विशाल पमनानी,सूरज हरियानी,संजय पमनानी,टीनू नोतानी,बाबू आहूजा,रोबिन वाधवानी,पंकज ग़ुरबानी,अमित जादवानी,रवि प्रीतवानी,अमर चावला,सुनील तोलनी,अजय खुशलानी,नवीन लालवानी,कैलाश आयलानी,विशाल जीवननी,पंकज भोजवानी,विकास खटवानी,यश आहूजा,नीतेश रामानी,राहुल रावलनी,हरगुन करदा,दिनेश चाँदनी,ब्रह्मा सिदारा,आशीष छुगानी आदि उपस्थित थे

इन्होंने किया जुलूस का स्वागत :

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल
पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव
कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण रॉय
ज़िला पंचायत सीईओ अरुण चौहान
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स हिंदू सभा और अग्रवाल समाज के द्वारा भी स्वागत किया गया
एवं सैकड़ों स्टाल लगा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया धूम धाम से