शहडोल/मध्य प्रदेश : जिले में में सिंधी समाज के द्वारा भगवान झूलेलाल जी का अवतरण दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल मंदिर मैं सुबह भगवान झूलेलाल जी का मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराया गया नए वस्त्र धारण कराए गए आभूषण पहनाए गए ध्वजा वंदन किया गया तत्पश्चात आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तत्पश्चात आम भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया शाम 4:00 बजे भव्य शोभायात्रा मंदिर से निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए तलाब पहुंची यहां पर विधि विधान के साथ बहराणा साहेब का विसर्जन किया गया अखंड ज्योत ख को तराया गया शोभा यात्रा का जगह-जगह आतिशबाजी के साथ फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया सभी समाज के लोगों के लिए जगह जगह स्टाल लगाए गए शोभायात्रा में भक्ति भरे भजनों में समाज की महिलाएं व युवाओं के द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल की सजीव झांकी बनाई गई कई झांकियों के साथ सामाजिक संदेश देते हुए शोभा यात्रा का हुआ समापन इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में झूलेलाल मंडल के अध्यक्ष चंदन बहरानी व किशनपाल किशन आहूजा पप्पू लालवानी मोहन थदानी नंदकुमार मंगलानी दिलीप लाहौरानी संजय रोहरा बब्बू माधवानी राजकुमार लाहौरानी मोनू बजाज सूरज लालवानी चिराग थदानी विशाल मोटवानी मनोहर मोटवानी विवेक वाधवानी विवेक वासवानी जयप्रकाश मंगवानी प्रकाश जगवानी अजय बुधवानी उत्तम लेखवाणी और जेठानी गोवर्धन लाहौरानी का विशेष सहयोग रहा।