आई.पी.एल. क्रिकेट मैच सट्टापट्टी खेलते धरे गए

अपराध क्रमांक – 179,180/2023 धारा – 6,7 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की कार्यवाही की गई

थाना सिटी कोतवाली एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आई.पी.एल. क्रिकेट मैच सट्टा खेलने वालो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

जप्ती कार्यवाही :::-01 मारूती कार, 01 एक्टीवा, 04 नग मोबाईल, नगदी 9000 रूपये एवं सट्टा पट्टीं किया गया जप्त

गिरफ्तार आरोपी:-

  1. राहुल गोले पिता जयंती लाल गोले उम्र 35 वर्ष साकिन दयालबंद थाना सिटी कोतवाली
  2. प्रतीक गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता उम्र 32 वर्ष साकिन टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली
  3. संजीत गोयल पिता स्व. बेनीश्याम गोयल उम्र 32 वर्ष साकिन गुरूनानक चौक दयालबंद थाना सिटी कोतवाली

बिलासपुर /सिटी कोतवाली विवरणः– संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह द्वारा जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं एसीसीयू टीम द्वारा दिनांक 01.04.2023 को मुखबिर सूचना पर गांधी चौक मल्टी परपस स्कूल मैदान में राहुल गोले एवं प्रतीक गुप्ता तथा लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ग्राउंड में संजीत गोयल को मोबाईल के माध्यम से लोगो से रूपये पैसे का दांव लगाकर लखनऊ एवं दिल्ली के मध्य आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सटटा पट्टी लिखते एवं खेलते पकडा गया। आरोपी राहुल गोले से ओप्पो कंपनी का 01 नग मोबाईल, नगदी रकम 4000 रूपये, 01 मारूती कार, सट्टा पट्टी पर्ची एवं प्रतीक गुप्ता से 02 नग मोबाईल, नगदी 2000 रूपये एवं सट्टा पट्टी तथा आरोपी संजीत गोयल से 01 मोबाईल, नगदी 3000 रूपये, 01 एक्टीवा, सट्टा पट्टी जप्त किया गया।

विशेष योगदान:-
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव (एसीसीयू), प्र.आर. 666 विजय कुमार शर्मा, प्र.आर. 101 नरेंद्र उपाध्याय, प्र.आर. देवमुन पुहुप (एसीसीयू), आर. सरफराज खान(एसीसीयू), तरूण केशरवानी (एसीसीयू), आर. दीपक केरकेट्टा, राकेश महिलांगे, विरेंद्र राजपुत, टंकेश साहू