धनकुबेरों से मात्र 59300 का फड़ जप्त बड़ा संदेह पैदा करता है

सिविल लाइन पुलिस की ग्वालानी चैम्बर में जुआ रेड बहुत से संदेह पैदा करता 4थे फ्लोर में जमा था रूम में फड़ बोला जा रहा है की मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही हुई थाना प्रभारी को दूरभाष पर मिली सूचना सिविल यूनिफार्म में टीम द्वारा कार्यवाही की गई. इतने छोटे रकम की फड़ ऐसे धनकुबेरों का हो ही नहीं सकता. क्या है जो बिल्डिंग के अँधेरे में हुवा और हुवा भी तो क्यों जब आरोपियों को गिरफ्तार करना ही था तो बाकि पैसो का क्या हुवा. क्या धनकुबेरों को डराया गया की दूसरी भी धाराएँ लगा देंगे या बात कुछ और भी है.. ???बताया जा रहा है की घटनास्थल पर नगर पुलिस अधीक्षक सिविललाइन स्वयं थाना प्रभारी टीम बनाकर जुआ रेड की कार्यवाही की गई.

गिरफ्तार आरोपियों में
1..जसपाल कुलचंदनी पिता हेमंत 54 साल हेमूनगर

2..मणोरंजन कुमार पिता देवी प्रसाद 53 साल निवासी अकलतरा

3..अर्जुन अग्रवाल पिता जी. एल. अग्रवाल 61 साल सरकंडा

4..किशोर ग्वालानी पिता बंशीलाल 55 साल व्यापार विहार

5..हरगोविंद पिता माधव चंद 54 साल जरहाभाठा

6..सुजीत कुमार पिता मोहन 54 साल जरहाभाठा

7..प्रकाश लतेज़ा पिता आर के लतेज़ा 55 साल व्यापार विहार

8..रमन चौकसे पिता गोपाल 62 साल टिकरापारा