कवि कला संगम खंडवा का आयोजन। साहित्यकार, रचनाधर्मी दीपक चाकरे चक्कर के द्वितीय काव्यसंग्रह “समय सरिता” का हुआ विमोचन। बड़ी संख्या में शामिल हुए साहित्यकार।

खंडवा (म.प्र.) : कवि कला संगम (ककस) के तत्वावधान में सिहाडा रोड प्रणाम सिटी स्थिति गाय गार्डन के समीप दोपहर 2 बजे साहित्यकार दीपक चाकरे चक्कर के द्वितीय काव्यसंग्रह “समय सरिता” का विमोचन मुख्य अतिथि भोपाल की प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ प्रतिभा दिवेदी, डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, समाजसेवी प्रमोद जैन, रमेश दिवेदी भोपाल एवं सुनील चौरे उपमन्यु, सिंधी साहित्यकार निर्मल मंगवानी, दिलीप बुके, सुनिता बुके की उपस्थिती विशिष्ट आथित्य में हुआ। यह जानकारी देते हुए बताया कि ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगदीशचंद्र चौरे ने की। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा माँ शारदा के छाया चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर । माँ शारदा की वंदना जयश्री तिवारी कविता विश्वकर्मा एवं रंजना जोशी ने की। स्वागत उद्बोधन तारकेश्वर चौरे ने दिया। छै माह के अथक प्रयासों से साहित्यकार दीपक चाकरे के प्रथम काव्य संग्रह “समय प्रवाह” के पश्चात द्वितीय काव्य संग्रह “समय सरिता” का विमोचन हुआ। पश्चात अतिथियों व्दारा साहित्यकार दीपक चाकरे और ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी का शाल श्रीफल भेंट कर अभिनन्दन भी किया गया। काव्य गोष्ठी में रचनाकारों में सर्व श्री राजेश राजवैद, कृष्ण कुमार व्यास, मंगला चौरे, राधेश्याम शाक्य, तारकेश्वर चौरे, महेश मुलचंदानी, राजमाला आर्य, रमाकांत पांडे, सलोनी सैन, कविता विश्वकर्मा, जयश्री तिवारी, सांभवी जोशी, रंजना जोशी, वर्षा उपाध्याय ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व डीएसपी आनंद पाल तोमर, देवेंद्र जैन, अजय तिवारी, मनोज राजपुत, डां. एमएम कुरैशी, गणेश भावसार, मुरली कोडवानी, निर्मल मंगवानी, नितिन बिलाल आदि सहित बड़ी संख्या में साहित्यकारगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सलोनी सैन एवं उपस्थितों का आभार दीपक चाकरे “चक्कर” ने माना।

https://www.youtube.com/@machisfilmproduction/videos