इंदौर (म.प्र.) : नमो नमो शंकरा समरसता इन्दौर के दशहरा मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप से रीवा से श्री सच खंड धाम के महंत स्वामी कमलदास जी उदासीन व संघ परिवार से एवं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी पधारे एवं रीवा से नमो नमो शंकरा के मीडिया प्रभारी श्री लेखराज मोटवानी भी उपस्थित थे।नमो नमो शंकरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज फतेहचंदानी जी के अर्थक प्रयास से पांच दिवसीय शानदार सराहनीय तरीके से इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। नमो नमो शंकरा के सम्पूर्ण टीम को इस शानदार आयोजन के एवं भविष्य में और भी एक से एक बढ़कर आयोजन हो इसके लिए सम्पूर्ण टीम को महंत स्वामी कमलदास जी उदासीन जी ने साधूवाद एवं आर्शीवाद दिया। और नमो नमो शंकरा के संस्था के द्वारा रीवा से पधारें महंत स्वामी कमलदास जी उदासीन जी का दुपट्टा और मोमेंटो से सम्मान किया गया। इस सफल पांच दिवसीय में आयोजन की संत समाज से के महामंडलेश्वर,श्रीमहंत, महंत,संत समाज ब्राहमण समाज के साथ साथ नेता राजनेता, डाक्टर,कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
