शिव गुलजार भवन तोरवा में पुलिस कर्मचारियों का आगमन।

बिलासपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिव गुलजार भवन तोरवा में पुलिस कर्मचारियों का आगमन हुआ तथा शिव गुलजार भवन की संचालिका आदरणीय पूर्णिमा दीदी जी ने पुलिस कर्मचारियों को राजयोग के महत्व को बताते हुए कहा कि यहां प्रतिदिन राजयोग की निशुल्क क्लास कराई जाती है राजयोग एक ऐसी विद्या है जो हमें सीधे परमात्मा से जोड़ती है योग अर्थात जुड़ना राजयोग अर्थात परमात्मा से जुड़ना जब हम अपने मूल स्वरूप आत्मिक स्वरूप में स्थित होते हैं तब परमात्मा से जुड़ सकते हैं परमात्मा जो इस मनुष्य सृष्टि का रचयिता है हम सभी आत्माओं का एक ही परमपिता है जब हम उन से जुड़ते हैं तो हमारे भीतर की अष्ट शक्तियां जागृत होती है जैसे सहन करने की शक्ति सामना करने की शक्ति समेटने की शक्ति निर्णय लेने की शक्ति परखने की शक्ति और यह शक्तियां हमें बहुत ही बल प्रदान करती हैं हमारे जीवन में आने वाली समस्याएं दूर करती है और हमें निर्भय बनाती हैं चाहे हम कोई भी कार्य करें आज हमें आत्मि आत्मिक बल की बहुत आवश्यकता है तभी हम मानसिक तनाव से भी मुक्त रहेंगे और अपने कार्य में उन्नति करते रहेंगे इसके लिए राजयोग (मेडिटेशन) अति आवश्यक है और पूर्णिमा दीदी जी ने सभी पुलिस कर्मचारियों को राजयोग कराया तथा अंत में सभी को परमात्मा घर की उपहार एवं प्रसाद दीया सभी पुलिस कर्मचारी बहुत हर्षित होकर वापस गए तथा सभी ने राजयोग को अपने जीवन में बहुत महत्वपूर्ण बताया।