इंदौर (म.प्र.) : इंदौर सांसद शंकर लालवानी की रेलवे जी.एम- ए. के मिश्र से भेंट हुई, भेंट में हुई आवश्यक विषयो पर चर्चा के उपरांत सांसद लालवानी ने बताया -महू से सनावद तक ग्रेडिंग फाइनल, अब सर्वे हो रहा है, इसके बाद ज़मीन अधिग्रहण की कार्यवाही होगी। कालाकुंड से पातालपानी के बीच हैरिटेज ट्रेन वो वर्षाकाल में फिर शुरू होगी। इंदौर-दाहोद के बीच टनल के काम में तेज़ी आएगी, अभी पानी निकालने का काम चल रहा है। आने वाले समय में पीथमपुर -धार कनेक्टिविटी संभव हो जाएगी। इंदौर-उज्जैन डबलिंग का काम कुछ महीनों में पूरा होगा। इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन अभी सिंगल ट्रैक है, इसके डबलिंग के लिए प्रस्ताव दिया है और सर्वे के निर्देश दिए हैं। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को बाणगंगा की तरफ से डेवलप करने के लिए जल्द ही सर्वे होगा। मांगल्या, गौतमपुरा एवं चन्द्रावतीगंज के रेलवे ओवर ब्रिज के लिए तेज़ी से प्रयास होंगे। चन्द्रावतीगंज स्टेशन लिफ्ट एवं बाहर की सड़क के लिए कहा था जिस पर जीएम ने शीघ्र काम करने के लिए कहा है। गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर भी जल्द ही एक ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाएगा।