PM के आगामी दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस चप्पे-चप्पे पर रख रही है निगरानी,CSP शिवाली चतुर्वेदी ने 12 चेकप्वाइंटों का किया निरीक्षण।

विजय थावानी/रीवा (म.प्र.) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रीवा दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए शहर में बनाए गए चेकपॉइंट्स पर पुलिस आने और जाने वाले व्यक्तियों के वाहनों की चेकिंग कर रही है और संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर उनको थाने में ले जाकर जांच भी कर रही है ADG के.पी वेंकटेश्वर राव व एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर CSP शिवाली चतुर्वेदी ने शहर में बनाए गए 12 स्थाई और 4 temporary चेकप्वाइंट का निरीक्षण किया और सभी थाना प्रभारियों को निर्देश भी दिया। सीएसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सभी चेकप्वाइंट वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बनाए गए हैं वीवीआइपी के आगमन को ध्यान में रखते हुए एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी चेकप्वाइंट में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच की जा रही है अगर वाहन चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।