बिलासपुर : धनगुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंह साहिब जी जराह भाटा सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार साहब मे बाबा त्रिलोचन सिंह साहिब जी के अवतरण दिवस के अवसर पर रात्रि 9:00 से 10:00 तक संगत द्वारा 113 श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ किया गया। भाई साहब मूलचंद नारवानी जी के द्वारा के द्वारा विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई। बच्चों के द्वारा केक काटकर गुरु को भोग लगाकर संगत वितरण किया गया इस अवसर पर साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर वरताया गया। बड़ी संख्या में संगत ने गुरु का अटूट लंगर चखा ओर गुरु घर हाजिरी लगाकर अपने जीवन को सफल बनाया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में भाई साहब मूलचंद नारवानी जी सोनू लालचंदानी जी धर्म टहलयानी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी प्रकाश जगियासी नानक पंजवानी विजय दुसेजा , भाई साहब देवराज धामेचा राजू धामेचा नरेश महेर चंदानी भोजराज नारवानी मेघराज नारा विकास बजाज जगदीश जगियासी अनिता नारवानी, पलक हरजपाल, गंगा राम सुखीजा कंचन रोहरा राखी इदनानी वषाॆ सुखीजा समती जेसवानी पलक मखीजा अमृता कशिश जेसवानी पलक गुरुवानी सुमन गुरुवानी गीता वह सभी सेवादार का सहयोग रहा।