लीनेस क्लब विंध्य एवं अंकुरण तरु पर्यावरण संरक्षण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अक्षय पात्रों और पौधों का वितरण किया गया।

विजय थावानी/सतना (म.प्र.) : लीनेस क्लब विंध्य एवं अंकुरण तरु पर्यावरण संरक्षण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में श्री संत स्वामी पार्क में अक्षय पात्रों और पौधों का वितरण विश्व पृथ्वी दिवस पर लीनेस अध्यक्ष लीनेस डा मनीषा सोई और अंकुरण सीमा अग्रवाल के नेतृत्व में किया। मूक प्राणी जो हमारे पर्यावरण संरक्षक पशु पक्षियों हैं उन्हें गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से अक्षय पात्रों का वितरण महिलाओं और पुरुषों के बीच किया गया। सभी को इन पात्रों को घरों में, पार्क में एवं अन्य रिक्त स्थानों पर रखकर दाना पानी रखने का आग्रह किया गया ताकि पशु पक्षियों को पानी का अभाव ना हो और उन्हें आसानी से ठंडा पानी मिल सके। इस अवसर पर क्लब व अंकुरण तरु संस्था के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे। इस कार्य में रेशमा दुसेजा ली.काम्या सुखेजा विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा-सुनीता सुखेजा, भावना एवं हंसराज हॉस्पिटल के स्टाफ उपस्थित रहे एवं सराहनीय सहयोग रहा।